शीतला माता मंदिर समिति से पदाधिकारी दीनबन्धु ने बताया कि, इस फूल का नाम वैसे तो गिधौरी है। लेकिन इसे लोग देव फूल व हजारी फूल के नाम से ही जानते हैं। इस फूल का वैज्ञानिक नाम माइकेलिया चम्पाका है। जो अब यह फूल बस्तर की रीती- रिवाज व संस्कृति में रचा बस गया है। मंदिर समिति के सदस्य अनिरुद्ध मुखर्जी ने बताया कि, अंचल के उत्सव में देवी देवताओं के समक्ष पूजा में विशेष रूप से अर्पित किया जाता है, पर्व में इस फूल का विशेष महत्व होता है।
यह भी पढ़ें: बस्तर में शिक्षकों की हड़ताल जारी: सरकार को दी चेतावनी, कहा -बोर्ड परीक्षा में नहीं करेंगे ड्यूटी
लोक चित्रकार व इलाके के जानकार खेम वैष्णव ने बताया कि, हजारी फूल की माला कभी गुथकर नहीं बनाई जाती है इसे धागे से केवल बांधा जाता है। अवसर विशेष पर इस फूल से एक अलग सुगंध आती है जिसे देव खुशबु कहते है। इलाके में तीन तरह के हजारी फूल पाए जाते हैं जिसमे सफेद व पीले रंग के फूल के पौधे देवगुड़ी के आसपास बड़ी मात्रा में देखे जा सकते हैं। इस फूल की खासियत होती है कि, इसे तोड़ने के बाद भी कई दिनों तक ताजा ही रहता है।
दो समुदायों को भी जोड़ता है-
जानकार बताते हैं कि जिस तरह से गंगाजल बढ़ने की परंपरा है ठीक वैसे ही दो अलग-अलग समुदायों, जात-पात के लोग आपस में अपनी दोस्ती,सम्बन्धी बनाने के लिए भी इस फूल का उपयोग करते हैं। यहाँ तक कि, हजारी फूल के नाम से मित्र या प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को संबोधित भीबकरते हैं हजारी फूल बस्तर के लोकगीतों में बराबर इस फूल का गुणगान होता आया है।