CG Election 2025: दर्जन से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं ने दर्ज करवाई उम्मीदवारी
वहीं फिलहाल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अबतक अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं है। भले ही इन दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के पास उम्मीदवारी करने वालों की एक लंबी लिस्ट हैं और एक-एककर अपनी उम्मीदवारी दर्ज करवाते हुए मंडलध्यक्ष और शहर अध्यक्ष के माध्यम से अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत भी कर रहे है। अबतक भाजपा व कांग्रेस में आधा दजर्न से ज्यादा पार्टी कायर्कर्ताओं ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज करवा दी है। हालांकि चौक-चैराहों पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि नामांकन जमा करने के लिए अब केवल चार दिन का समय शेष हैं और पार्टी अपना पत्ता खोल नहीं रही है।
(chhattisgarh news) खैर जितना इंतजार उम्मीदवारी के लिए आवेदन करने वालाें को है तो वही आम जनता भी जनना चाहती है कि उम्मीदवार कौन-कौन सामने हैं जिनमें वे अपना नगरीय नेता चुनेगें।
तीसरे दल को लेकर संसय बरकार
CG Election 2025: तीसरे दल के रूप में निदलीर्य उम्मीदवारों की भी एक टीम पृथक से नगरीय सरकार के लिए तैयार हो चुकी है। इसमें कुछ पार्टी से निष्कासित नेता हैं, जिनको नगरीय निकाय के मैनेजमेंट में महारथ हासिल है तो वहीं दूसरे वे कायर्कर्ता हैं जो पार्टियों से लगातार टिकट तो मांग रहे है, लेकिन उन्हें अब तक मौका नहीं मिला है। यदि इस बार भी मौका नहीं मिलता है तो वे वर्ष 2025 के नगरीय निकाय में अपनी निर्दलीय उम्मीदवारी पेश करने की तैयारी में लगे हुए है, इनमें से कुछ ने तो नामांकन आवेदन भी खरीद लिया है।