scriptCG Election 2025: तीन चरणों में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, यहां देखें कहां से कितने मतदाता डालेंगे वोट? | CG Election 2025: Voting will be held in Kanker on 11th February | Patrika News
कांकेर

CG Election 2025: तीन चरणों में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, यहां देखें कहां से कितने मतदाता डालेंगे वोट?

CG Election 2025: नगरीय निकाय निर्वाचन 22 जनवरी से 15 फरवरी के मध्य संपन्न होगा। मतदान 11 फरवरी को एवं मतगणना 15 फरवरी को होगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 27 जनवरी से 24 फरवरी के बीच सपन्न होगी।

कांकेरJan 21, 2025 / 04:14 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025
CG Election 2025: नगरीय निकाय आम निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले की नगरपालिका परिषद कांकेर और नगर पंचायत चारामा, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़ और पखांजूर के कुल 81 वार्डों में चुनाव संपन्न होगा। कुल 47 हजार 179 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 22 हजार 358 पुरूष मतदाता और 24 हजार 813 महिला मतदाता शामिल होंगे।

संबंधित खबरें

CG Election 2025: नगर पंचायत पखांजूर में 8 थर्ड जेंडर

कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन ईव्हीएम मशीन के माध्यम से सपन्न होंगे तथा इन मशीनों की एफएलसी पूर्ण हो चुकी है। ईव्हीएम की एफएलसी के उपरांत कंट्रोल यूनिट की संख्या 156 तथा बैलेट यूनिट की संया 315 है, जो कि पर्याप्त संख्या में है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आबंटित ईव्हीएम मशीन बहुपद एवं बहुस्थान विकल्प की हैं।
नगरपालिका परिषद कांकेर के 21 वार्डों में 21 हजार 360 मतदाता शामिल हैं, जिनमें 9 हजार 952 पुरूष और 11 हजार 408 महिला मतदाता, नगर पंचायत चारामा के 15 वार्डों में 7 हजार 442, भानुप्रतापपुर में 6 हजार 143, अंतागढ़ में 4 हजार 847 तथा नगर पंचायत पखांजूर के 15 वार्डों में 7 हजार 387 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। नगर पंचायत पखांजूर में 8 थर्ड जेंडर सम्मिलित हैं।

जानें ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की संख्या

इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिले की कुल 454 ग्राम पंचायतों में 5 लाख 17 हजार 889 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। इन ग्राम पंचायतों में कुल 2 लाख 53 हजार 317 पुरूष मतदाता और 2 लाख 64 हजार 571 महिला मतदाता शामिल हैं। इनमें जनपद पंचायत कांकेर की 64 ग्राम पंचायतों में 76 हजार 25 मतदाता, जनपद पंचायत चारामा की 64 ग्राम पंचायतों में 77 हजार 471 मतदाता, नरहरपुर की 71 पंचायतों में 83 हजार 607, भानुप्रतापपुर की 52 पंचायतों में 66 हजार 888, दुर्गूकोंदल की 44 पंचायतों में 47 हजार 335, अंतागढ़ की 56 ग्राम पंचायतों में 48 हजार 326 तथा जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा की 103 ग्राम पंचायतों में 1 लाख 18 हजार 237 मतदाताओं के द्वारा तीन अलग-अलग चरणों में मतदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, जीत के लिए दिए टिप्स

नगरीय निकाय निर्वाचन 22 जनवरी से 15 फरवरी के मध्य सपन्न होगा। मतदान 11 फरवरी को एवं मतगणना 15 फरवरी को होगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 27 जनवरी से 24 फरवरी के बीच सपन्न होगी। पंचायत चुनाव में मतदान तीन चरणों, 17, 20 एवं 23 फरवरी को संपन्न कराया जाएगा। वहीं 22 जनवरी बुधवार को निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन एवं स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।

23 फरवरी को खत्म होगा तीसरा चरण

CG Election 2025: मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्र 22 जनवरी को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्राप्त किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 28 जनवरी तथा 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा किया जाएगा। 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया जाएगा। 31 जनवरी को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जाएगा। नगरीय निकाय में मतदान 11 फरवरी एवं मतगणना 15 फरवरी को सपन्न होगा।
त्रिस्तरीय पंचायत तीन चरणों के लिए 27 जनवरी को सूचना का प्रकाशन एवं स्थानों के आरक्षण के संबंध में किया जाएगा। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 3 फरवरी तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 4 फरवरी को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जाएगा।
अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गई है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना, प्रकाशन और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा किया जाएगा। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन तीन चरणों में संपन्न होगा। प्रथम चरण में 17 फरवरी कांकेर और चारामा, द्वितीय चरण में 20 फरवरी को भानुप्रतापपुर एवं दुर्गूकोंदल तथा तृतीय चरण में 23 फरवरी को अंतागढ़ और कोयलीबेड़ा में संपन्न होगा।

Hindi News / Kanker / CG Election 2025: तीन चरणों में होगा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, यहां देखें कहां से कितने मतदाता डालेंगे वोट?

ट्रेंडिंग वीडियो