आरोपी गिरफ्तार
साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान की गई। आरोपी कामेश कुमार मंडावी 19 साल का युवक है। वह कांकेर जिले के लिलवापहर गांव का रहने वाला है। वर्तमान में बस्तर जिले के बड़े किलेपार में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए अदालत में पेश किया गया।
कांकेर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई में टीआई मनीष नागर, एसआई मनोरथ जोशी, वेदन सलामे, गीतेशवर कुलदीप, शैलेन्द्र चतुर्वेदी,, गजेन्द्र नागवंशी की भूमिका रही। साइबर सेल के प्रभारी प्रेम प्रकाश अवधिया, शैलेन्द्र साहू और ज्ञानचंद ठाकुर ने भी आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी में भूमिका निभाई।