CG Naxal News: अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चलाया जा रहा था अभियान
पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान के तहत रवाना हुई थी।
कांकेर जिले के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक अमित कांबले, और अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा था।
एक घंटे तक जारी रही गोलीबारी
सुरक्षा बलों की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ गश्त और सर्चिंग अभियान चलाया था, जब सितरम और कोंगे गांव के बीच जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला किया। नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसे देखते हुए सुरक्षा बलों ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की। लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी रही, जिसके बाद नक्सलियों ने जंगल-पहाड़ी का आड़ लेकर भागने की कोशिश की। हालांकि, एक नक्सली को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया, जो बाद में मोतीराम उर्फ राकेश उर्सेंडी के नाम से पहचाना गया।
सुरक्षा बलों ने दिखाई तत्परता
यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों की तत्परता और साहस का परिचायक है, क्योंकि
मुठभेड़ में किसी भी जवान को कोई चोट नहीं आई। इससे पहले अभियान के दौरान एक पुराने नक्सली डेरों को भी नष्ट किया गया था, जो नक्सलियों के द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे थे। सुरक्षा बलों के इस अभियान को डीआरजी और बीएसएफ द्वारा मिली सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।
यह नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान कांकेर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अपनी कड़ी कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लिया है। साथ ही, इस अभियान को पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में चलाया जा रहा है, जिसमें नक्सल उन्मूलन के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
बरामद सामग्रियां और सफलता
CG Naxal News: मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटना स्थल का सर्च किया, जहां उन्हें भारी मात्रा में नक्सली सामग्रियां मिलीं। इन सामग्रियों में 1 नग भरमार, 1 नग देशी एयरगन पिस्टल, 7 नग देशी बीजीएल सेल, 2 नग खाली बीजीएल सेल, ड्रील मशीन, डिजिटल मल्टीमीटर, बैटरी और अन्य सामग्री शामिल थी। इसके अलावा नक्सलियों की वर्दी, शर्ट्स, जूसर, बैटरी चार्जर और अन्य नक्सली उपकरण भी बरामद किए गए। इन सामग्रियों के मिलने से साबित होता है कि नक्सली संगठन अपनी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए इन वस्तुओं का इस्तेमाल कर रहे थे।