CG Ambulance Service: आपातकालीन सेवा में रेकॉर्ड
इनमें से 883 लोग सड़क हादसों में घायल हुए थे। 459 गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन सेवा प्रदान की गई। 378 लोग जहर सेवन के कारण अस्पताल लाए गए। इसके अलावा 9
आत्महत्या के प्रयास, 3 कार्डियक अरेस्ट और 210 जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं भी शामिल हैं। अन्य मामलों में पेट दर्द, बुखार जैसे सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए 9,040 लोगों को मदद मिली।
108 एंबुलेंस सेवा की टीम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ दिन-रात अपनी सेवाएं दे रही है। सड़क दुर्घटनाओं, बीमारियों और अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में सबसे पहले 108 का नाम लोगों के जेहन में आता है। यह सेवा ‘गोल्डन ऑवर’ के तहत त्वरित सहायता प्रदान कर लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।