scriptजिला शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चों को किया प्रेरित, कहा- शिक्षकों को भी किया जाएगा सम्मानित | CG News: District Education Officer motivates children for board exams | Patrika News
कांकेर

जिला शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चों को किया प्रेरित, कहा- शिक्षकों को भी किया जाएगा सम्मानित

CG News: जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा 10वीं व 12वीं में 100 प्रतिशत परिणाम देकर जिला को प्रथम बनाने में सहयोग करें।

कांकेरJan 16, 2025 / 02:03 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: हमर लक्ष्य कार्यक्रम अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल एवं जिला मिशन समन्वयक रवि मिश्रा के मार्गदर्शन तथा खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मंडावी, खंड स्त्रोत समन्वयक लतीफ सोम के नेतृत्व में सामुदायिक भवन दुर्गूकोंदल में समस्त प्राथमिक, माध्यमिक हाई, हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्था प्रमुखों एवं समस्त संकुल समन्वयक की उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

CG News: विद्यार्थी, शिक्षक सहित पालकों में जबरदस्त उत्साह

अंजनी मंडावी ने विकासखंड में चल रहे नवोदय, राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण छात्रवृत्ति परीक्षा, एकलव्य परीक्षा की तैयारी राज्य प्रवीण्य सूची में चयन आदि के संबंध में जानकारी दी। बताया गया कि शाला व संकुल स्तर सहित विकासखंड स्तर पर निशुल्क कोचिंग चलाई जा रही है जिसे लेकर विद्यार्थी शिक्षक सहित पालकों में भी भारी उत्साह देखते बन रहा है।
बाबूलाल कोमरे प्राचार्य कोंडे, माध्यमिक शाला स्तर से कमला नरेटी प्रधान पाठक डांगरा, प्राथमिक शाला स्तर से भागीरथी केकती प्रधान पाठक प्रा. शाला हुलघाट एवं राजकुमार चंद्राकर संकुल समन्वयक द्वारा शालाओं में चल रहे शैक्षणिक गतिविधियां, परीक्षा की तैयारियों व कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। (chhattisgarh news) विकासखंड स्तर पर तैयार शैक्षिक डायरी वर्ष 2025-26 का प्रदर्शन एवं वितरण समस्त 294 संस्था प्रमुखों को की गई तथा 11 व्यायाम शिक्षकों को सीईओ सुरेंद्र बंजारे के सौजन्य से ट्रैकसूट वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

शिक्षकों को जिला स्तर पर किया जाएगा सम्मान

CG News: विभिन्न शालाओं में किचन गार्डन से उत्पादित फलों एवं सब्जियों को जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक समन्वय को भेंट किया गया। रवि मिश्रा ने कहा कि दुर्गूकोंदल विकासखंड अन्य सात विकासखंडों का नेतृत्व जिला स्तर पर कर रहा है यहां अधिकारियों, संकुल समन्वयकों एवं संस्था प्रमुखों में जबरदस्त समन्वय देखने को मिलता है। आप सभी के परिश्रम व जज्बे को सलाम है।
इसी प्रकार मेहनत व समर्पण भाव से कार्य करते रहे जिससे विद्यार्थी प्रगति के पथ पर सदैव अग्रसर रहे। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि बोर्ड परीक्षा 10वीं व 12वीं में 100 प्रतिशत परिणाम देकर जिला को प्रथम बनाने में सहयोग करें। पांचवी एवं आठवीं की परीक्षाएं इंटर बोर्ड होगी जिस पर सभी को ध्यान देना है। अच्छा परिणाम लाने पर शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में सुरेंद्र बंजारे, एस डी दास, कुमुद ध्रुव, इरशाद बेगम, हीरानंद कोठारी, राजकुमार चंद्राकर, शंकर नागवंशी, किशोर विश्वकर्मा, गोवर्धन मांडवी, बृजभूषण आर्य, उत्तम वारे सहित समस्त संस्था प्रमुख, संकुल प्राचार्य, संकुल समन्वयक एवं व्यायाम शिक्षक उपस्थित थे।

Hindi News / Kanker / जिला शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चों को किया प्रेरित, कहा- शिक्षकों को भी किया जाएगा सम्मानित

ट्रेंडिंग वीडियो