scriptCG News: पाठकों के लिए उपहार साबित होगी सेंट्रल लाइब्रेरी, विधायक और कलेक्टर ने किया शुभारंभ | CG News: Establishment of Kanker District Free Central Library | Patrika News
कांकेर

CG News: पाठकों के लिए उपहार साबित होगी सेंट्रल लाइब्रेरी, विधायक और कलेक्टर ने किया शुभारंभ

CG News: कांकेर जिला मुख्यालय में चयनित लगभग 150 छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा भानुप्रतापपुर में 250 छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कांकेरJan 15, 2025 / 07:23 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: कांकेर जिले के पुराना कचहरी प्रांगण में नि:शुल्क सेंट्रल लाइब्रेरी की स्थापना की गई है। जिसका विधायक आशाराम नेताम और कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शुभारंभ किया। विधायक आशाराम नेताम ने कहा जिले के सुधि पाठकों और उन युवाओं के लिए यह उपहार साबित होगी, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

CG News: परिसर के चारों ओर लगाया गया सीसीटीवी कैमरा

ज्ञात हो कि जिला प्रशासन ने क्षेत्र के पाठकों, युवाओं के लिए तथा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अभिनव पहल करते हुए निशुल्क सेंट्रल लाइब्रेरी तथा ई-लाइब्रेरी की स्थापना जिला मुख्यालय कांकेर पुराना कचहरी प्रांगण कांकेर में किया गया है।
इस लाइब्रेरी में लगभग 62 छात्रों की बैठक व्यवस्था की गई है। लाइब्रेरी प्रात: 7:00 से प्रारंभ होगी तथा रात्रि 10:00 बजे तक कुल पांच बैच में संचालित की जाएगी। लाइब्रेरी में छात्रों के लिए रिजर्व सीट एवं समयावधि अनुसार स्लॉट सेट की भी व्यवस्था की गई है। लाइब्रेरी में डिजिटल क्लासरूम तथा कंप्यूटर सेट की भी व्यवस्था की गई है जिसमें सीजीपीएससी, यूपीएससी, व्यापम, जेईई एवं नीट आदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमित कैरियर गाइडेंस तथा सेमिनार आयोजित किया जाएगा। यह परिसर पूर्णत: वाईफाई युक्त तथा सुरक्षा की दृष्टि से परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।

250 छात्रों को किया जा रहा प्रशिक्षित

इस लाइब्रेरी में लगभग प्रथम चरण में 600 से अधिक उच्च स्तरीय ख्याति प्राप्त लेखकों की पुस्तकों का संग्रह संधारित किया गया है। परिसर के सामने उत्तम पार्किंग पेयजल की व्यवस्था व अन्य सुविधाएं हेतु जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन के लिए बार कोड एवं लिंक जारी किया गया था जिसमें लगभग 1000 के आसपास छात्रों ने अपना पंजीयन कराया है।
इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा मावा मोदोल’ अंतर्गत पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए नि:शुल्क कोचिंग की भी व्यवस्था की गई है। कांकेर जिला मुख्यालय में चयनित लगभग 150 छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है तथा भानुप्रतापपुर में 250 छात्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से अपील की है कि अधिक से अधिक पंजीयन कराकर इसका लाभ लेवे।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

किराए के मकान में रहते हुए पढ़ाई कर रहे हैं दूरस्थ अंचल के विद्यार्थी

CG News: छात्र कोमेन्द्र साहू ने बताया कि वे एडीईओ की तैयार कर रहे है। उन्होंने जिला प्रशासन की पहल को बहुत ही सुन्दर बताते हुए कहा कि दूरस्थ अंचल के विद्यार्थी जो यहां किराए के मकान में रहते हुए पढ़ाई कर रहे है, उनके लिए बहुत की कारगर और उपयुक्त व्यवस्था है, जो समय का उपयोग करते हुए पीएससी व व्यापम तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर हैं, वे इस सेंट्रल लाईब्रेरी पंजीकर करा कर तैयारी कर सकते है।
चंचल दर्रो ने बताया कि वे अभी व्यापम परीक्षा की तैयारी कर रही हैं, उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की पुस्तकों को खरीद पाना संभव नहीं, जो किताबें हमारे पास नहीं हैं, वह इस लाईब्रेरी में मिल जाएंगी, जिसे हमें तैयारी करने में आसानी होगी। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर रामचरण कोर्राम, भरत मटियारा, हरेश मण्डावी, अशोक मारबल, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

पुराने कचहरी परिसर का निरीक्षण

विधायक आशाराम नेताम और कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने पुराने कचहरी परिसर सहित आसपास के जर्जर भवनों का भी मुआयना किया। उन्होंने कचहरी परिसर के मुख्य द्वार को जीर्णोद्धार करने तथा जर्जर भवनों की मरम्मत कर उन्हें उपयोग करने के लिए भी निर्देशित किया। (chhattisgarh news) इस अवसर पर मुख्य द्वार के सामने बेवजह बहते पानी को बंद करने तथा नालियों की साफ-सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही उन्होंने पुराने आयुष भवन की मरम्मत कराते हुए बाउण्ड्रीवाल को दुरूस्त करने हेतु निर्देशित किया।

जनदर्शन में मिले 23 आवेदन, निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश

CG News: कांकेर में साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों ने अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया। जनदर्शन में कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज दोपहर को आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में आवेदकों ने विभिन्न मांग एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस अहिरवार, बी.एस. उईके, जितेन्द्र कुर्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मण्डावी सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Hindi News / Kanker / CG News: पाठकों के लिए उपहार साबित होगी सेंट्रल लाइब्रेरी, विधायक और कलेक्टर ने किया शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो