Chhattisgarh News: 43 लोगों का उपचारी जारी…
इधर सूचना मिलते ही
केशकाल बीएमओ डॉ. बिसेन ने तत्काल स्वास्थ्य अमले को गांव के लिए रवाना किया। स्वास्थ्यकर्मियों ने शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया। वहीं लगभग 43 लोगों का सीएचसी केशकाल में उपचार जारी है। जिन्हें पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा।
वर्तमान में सभी मरीजों की हालत सामान्य
इस सबंध में केशकाल बीएमओ डॉ. डीके बिसेन ने बताया कि, चारभाठा में ग्रामीणों को फूड पॉयजनिंग होने की सूचना मिली थी। हमने तत्काल स्वास्थ्य अमला गांव भेजा, जहां ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार कर आवश्यक दवाइयां दी गईं। साथ ही हमारी टीम ने रात में उसी गांव में कैप भी किया। अगले दिन फॉलोअप लेने पर अन्य ग्रामीण भी संक्रमित पाए गए। सभी को केशकाल अस्पताल लाया गया था।
Chhattisgarh News: वर्तमान में सभी मरीजों की हालत सामान्य है।
फूड पॉयजनिंग से ग्रसित ग्रामीण रोशन नेताम, नाथूराम नेताम व संतोषी ने बताया कि, हमने केवल दाल-चावल, गोभी और बैगन की सब्जी खाई थी। पता नहीं खाने में ऐसा क्या था कि अगले दिन पूरे गांव वालों को उल्टी-दस्त होने लगी। डॉक्टरों से मिली दवाइयों व इलाज के बाद फिलहाल हम स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।