scriptCG News: जिले के 30 हजार वाहनों पर लगेगी हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू | CG News: High-security number plates will be installed on 30 thousand vehicles of Kondagaon | Patrika News
कोंडागांव

CG News: जिले के 30 हजार वाहनों पर लगेगी हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

CG News: अब तक अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों में एचएसआरबी नंबर प्लेट अनिवार्य नहीं थी, लेकिन नए नियमों के तहत इसे सभी पुराने और नए वाहनों पर लागू किया जा रहा है।

कोंडागांवJan 11, 2025 / 04:01 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG News: कोण्डागांव जिले में वाहनों की सुरक्षा और पहचान को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। जिसके चलते जिले में पंजीकृत लगभग 30 हजार वाहनों पर जल्द ही एचएसआरबी (हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन बोर्ड) नंबर प्लेट लगाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी वाहनों में अब यह प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

CG News: इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों का पता लगाना होगा सरल

यह प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू भी हो गई है, इसके लिए निर्धारित शुल्क भी ली जाएगी। आरटीओ, अतुल आसेया ने पत्रिका को जानकारी दी कि नंबर प्लेट बनाने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है, जिसके लिए नियमानुसार शुल्क भी अदा करना होगा।
यह भी पढ़ें

CG Bus: स्कूल बस सहित कामर्शियल वाहनों पर भी लगेगा लोकेशन डिवाइस, महिलाओें की सुरक्षा में होगी आसानी

एचएसआरबी नंबर प्लेट न केवल वाहनों की सुरक्षा को बढ़ावा देती है, बल्कि फर्जी नंबर प्लेट और धोखाधड़ी पर भी अंकुश लगाती है। इसके जरिए वाहनों की पहचान आसान होगी और चोरी या अपराधों में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों का पता लगाना सरल होगा। जिले में कुल 30 हजार वाहन इस नई व्यवस्था के तहत आएंगे।

सभी पुराने और नए वाहनों पर लागू

CG News: अब तक अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों में एचएसआरबी नंबर प्लेट अनिवार्य नहीं थी, लेकिन नए नियमों के तहत इसे सभी पुराने और नए वाहनों पर लागू किया जा रहा है। परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि, वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। एचएसआरबी नंबर प्लेट न केवल कानून का पालन करने का प्रतीक है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा को भी सुनिश्चित करती है।

Hindi News / Kondagaon / CG News: जिले के 30 हजार वाहनों पर लगेगी हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो