CG News: इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों का पता लगाना होगा सरल
यह प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू भी हो गई है, इसके लिए निर्धारित शुल्क भी ली जाएगी। आरटीओ, अतुल आसेया ने पत्रिका को जानकारी दी कि नंबर प्लेट बनाने की प्रक्रिया
ऑनलाइन शुरू हो चुकी है, जिसके लिए नियमानुसार शुल्क भी अदा करना होगा।
एचएसआरबी नंबर प्लेट न केवल वाहनों की सुरक्षा को बढ़ावा देती है, बल्कि फर्जी नंबर प्लेट और धोखाधड़ी पर भी अंकुश लगाती है। इसके जरिए वाहनों की पहचान आसान होगी और चोरी या अपराधों में इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों का पता लगाना सरल होगा। जिले में कुल 30 हजार वाहन इस नई व्यवस्था के तहत आएंगे।
सभी पुराने और नए वाहनों पर लागू
CG News: अब तक अप्रैल 2019 से पहले के वाहनों में एचएसआरबी नंबर प्लेट अनिवार्य नहीं थी, लेकिन नए नियमों के तहत इसे सभी पुराने और नए वाहनों पर लागू किया जा रहा है।
परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि, वे जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। एचएसआरबी नंबर प्लेट न केवल कानून का पालन करने का प्रतीक है, बल्कि यह सड़क सुरक्षा को भी सुनिश्चित करती है।