scriptNaxalite surrendered: 1 लाख रुपए के ईनामी नक्सली ने किया सरेंडर, कई बड़े मुठभेड़ में रहा शामिल | Naxalite surrendered: Naxalite carrying reward of Rs 1 lakh surrenders | Patrika News
कोंडागांव

Naxalite surrendered: 1 लाख रुपए के ईनामी नक्सली ने किया सरेंडर, कई बड़े मुठभेड़ में रहा शामिल

Naxalite surrendered: आमदई एरिया कमेटी एलओएस पार्टी सदस्य के ने आत्मसमर्पण किया। जो कोण्डागांव, बस्तर व नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न मुठभेड़ों में शामिल रहा है।

कोंडागांवJan 10, 2025 / 03:54 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxalite surrendered
Naxalite surrendered: सुरक्षा बलों के लगातार कायर्वाही से माओवादियों में भय का माहौल बना हुआ है। नक्सल संगठन छोड़कर समाज के मुख्यधारा से नक्सली जुड़ रहे हैं। आत्मसमर्पित प्रतिबंधित माओवादी संगठन में दिवास उर्फ गनपत मण्डावी आमदई एरिया कमेटी एलओएस पार्टी सदस्य के पद पर कार्यरत था।

Naxalite surrendered: नक्सली विभिन्न मुठभेड़ों में रहा शामिल

आत्मसमर्पित नक्सली 2009 से 2016 तक जनमिलिषिया सदस्य एवं 2016 से 2024 तक आमदई एलओएस सदस्य के रूप में माओवादी संगठन में शामिल था। जो कोण्डागांव, बस्तर व नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न मुठभेड़ों में शामिल रहा है। नक्सली को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति’ के तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में 25,000 रुपए प्रदान किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Attack: अबुझमाड़ में नक्सली-पुलिस मुठभेड़, दो महिला समेत 6 आतंकी ढ़ेर, 38 लाख का था इनाम

Naxalite surrendered: बताया जा रहा है कि आत्मसमर्पित नक्सली पर 01 लाख का ईनामी घोषित था। इस दौरान एसपी वाॅय अक्षय कुमार, भावेष चैधरी, कमाण्डेन्ट सीआरपीएफ 188वीं वाहिनी, नरेन्दर सिंह कमाण्डेन्ट 41वीं वाहिनी आईटीबीपी मौजूद रहे।

Hindi News / Kondagaon / Naxalite surrendered: 1 लाख रुपए के ईनामी नक्सली ने किया सरेंडर, कई बड़े मुठभेड़ में रहा शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो