scriptCG Election 2025: नगर पालिका अध्यक्ष के लिए ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष समेत कई लोगों ने ठोकी दावेदारी, मंथन जारी | CG Election 2025: Contractor union president stakes claim for the post of municipality president | Patrika News
कोंडागांव

CG Election 2025: नगर पालिका अध्यक्ष के लिए ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष समेत कई लोगों ने ठोकी दावेदारी, मंथन जारी

CG Election 2025: आखिर कौन होगा अध्यक्ष पद का दावेदार? कांग्रेस में भी नपा अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी करने वालों में आधा दर्जन से ज्यादा नाम अबतक सामने आ चुके हैं।

कोंडागांवJan 12, 2025 / 02:17 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025
CG Election 2025: नगर सरकार की कमान आखिर इस बार किसके हाथ होगी यह अब हर वर्ग से जुड़े लोग चैक-चैराहों व गुमटियों में गॉशिप करते नजर आने लगे है। हालांकि अभी किसी भी दल ने अपने दावेदारों की सूची साझा तो नहीं की है, लेकिन यह तो तय ही है कि, राजनीतिक पार्टियों के पास दावेदारों की सूची धीरे-धीरेकर लंबी होती जा रही है।
इसी बीच जिला ठेकेदार युनियन के अध्यक्ष मनीष देवागन के द्वारा भी अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी भाजपा से करने की बात सामने आने लगी हैं। (chhattisgarh news) छात्र जीवन से ही राजनीति में पकड़ रखने वाले मनीष की भाजपा में अपनी एक अलग पैठ मानी जाती हैं। वहीं वर्तमान नपा उपाध्यक्ष का करीबी भी बताया जाता है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2025: नगर निगम और पालिका के पर्यवेक्षकों की सूची जारी, टिकट के लिए वार्ड में करना होगा आवेदन

CG Election 2025: हालांकि भाजपा से पूर्व वन अफसर व शिक्षक नीलंकठ शार्दूल ने तो अपनी दावेदारी के लिए नौकरी से इस्तीफा भी दे लिया हैं, तो वहीं युवा मोर्चा में प्रदेश पदाधिकारी गामा जायसवाल के साथ ही पार्षद ललीत देवागन के भी दावेदारी की बात सामने आ रही है।
वहीं कांग्रेस में भी नपा अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी करने वालों में आधा दर्जन से ज्यादा नाम अबतक सामने आ चुके हैं। फिलहाल रायशुमारी का दौर पार्टियों में जारी है, लेकिन शहर में ठंड बढ़ने के साथ ही अब राजनीतिक गर्मी भी बढ़ती जा रही है।

Hindi News / Kondagaon / CG Election 2025: नगर पालिका अध्यक्ष के लिए ठेकेदार यूनियन अध्यक्ष समेत कई लोगों ने ठोकी दावेदारी, मंथन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो