scriptEASTERN RAILWAY ACHIEVED 100 % ELECTRIFICATION –पूर्व रेलवे ने हासिल किया शत-प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य | WEST BENGAL RAILWAY NEWS | Patrika News
कोलकाता

EASTERN RAILWAY ACHIEVED 100 % ELECTRIFICATION –पूर्व रेलवे ने हासिल किया शत-प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य

EASTERN RAILWAY ACHIEVED 100 % ELECTRIFICATION OVER ITS JURISDICTION– पूर्व रेलवे ने शत-प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य हासिल करने में सफलता पाई है। पूर्व रेलवे के निमिता-न्यू फरक्का खंड (रूट किलोमीटर 24) का सफल लोको ट्रायल रन 4 फरवरी को पूरा हुआ…

कोलकाताFeb 07, 2021 / 09:11 pm

Shishir Sharan Rahi

EASTERN RAILWAY ACHIEVED 100 % ELECTRIFICATION --पूर्व रेलवे ने हासिल किया शत-प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य

EASTERN RAILWAY ACHIEVED 100 % ELECTRIFICATION –पूर्व रेलवे ने हासिल किया शत-प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य

EASTERN RAILWAY–कोलकाता। पूर्व रेलवे ने शत-प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य हासिल करने में सफलता पाई है। पूर्व रेलवे के निमिता-न्यू फरक्का खंड (रूट किलोमीटर 24) का सफल लोको ट्रायल रन 4 फरवरी को पूरा हुआ। यह नलहाटी-अजीमगंज, कटवा-अजीमगंज और अजीमगंज का पांचवा चरण था। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कमलदेव दास ने रिपोर्ट जारी कर बताया किपहले अजीमगंज के विद्युतीकरण का पहला चरण-नलहटी खंड (रूट किलोमीटर 45.07), दूसरा चरण यानी कटवा- अजीमगंज खंड (रूट किलोमीटर 70), तीसरा चरण अजीमगंज- मणिगुड़ा खंड (रूट किलोमीटर 20) और चौथा चरण यानी मणिग्राम-निमिता खंड जिसमें सागरडीघी थर्मल पावर स्टेशन और सोनार बांग्ला सीमेंट साइडिंग (रूट केलोमीटर 35) दोनों शामिल हैं। विद्युतीकरण निमिता-नया फरक्का खंड के साथ पूर्व रेलवे ने नलहटी_ अजीमगंज, कटवा-अजीमगंज और अजीमगंज-नया फरक्का खंडों में 100 फीसदी विद्युतीकरण हासिल किया। इन वर्गों के विद्युतीकरण के साथ पूर्वी रेलवे ने अपने अधिकार क्षेत्र पर पूरी तरह से विद्युतीकृत मार्ग किलोमीटर प्राप्त किया। और रेलवे को माल ढुलाई और यात्री यातायात बहुत अधिक आसानी से परिवहन करने में सक्षम बनाया। विद्युतीकरण ने पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के साधन प्रदान किए व डीजल की खपत में बचत की।

Hindi News/ Kolkata / EASTERN RAILWAY ACHIEVED 100 % ELECTRIFICATION –पूर्व रेलवे ने हासिल किया शत-प्रतिशत विद्युतीकरण लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो