scriptRajasthan : खड़े ट्रक में घुसी कार, पति-पत्नी की मौत…मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग, टूटती चली गई सांसों की डोर | Rajasthan Road Accident car collided with truck parked on Rawal-Ghadsana road husband and wife die | Patrika News
श्री गंगानगर

Rajasthan : खड़े ट्रक में घुसी कार, पति-पत्नी की मौत…मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग, टूटती चली गई सांसों की डोर

Rajasthan Road Accident : सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाकर वाहवाही लूटने की होड़ में इंसानियत किस कदर खत्म हो चुकी है, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को रावला क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में देखने को मिला।

श्री गंगानगरJul 05, 2024 / 11:08 am

Kirti Verma

Rajasthan Road Accident : सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाकर वाहवाही लूटने की होड़ में इंसानियत किस कदर खत्म हो चुकी है, इसका ताजा उदाहरण गुरुवार को रावला क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में देखने को मिला। रावला-घड़साना सड़क मार्ग पर एक कार खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। कार में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। वे कराहते हुए सांसों को बचाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे थे, वहीं दुर्घटनास्थल के आसपास तमाशबीनों की भीड़ अपने-अपने मोबाइल से उनका वीडियो बनाने में जुटी हुई थी।
कोई बार-बार मोबाइल के कैमरे का एंगल सेट कर रहा था तो कोई घूम-घूमकर घटनास्थल का एक-एक कोना मोबाइल में कैद करने में जुटा था। यहां तक कि कई लोग परिजनों, मित्रों को हादसे का लाइव टेलीकास्ट तक दिखाने में लगे हुए थे। कार में फंसा हुआ घायल दंपती काफी देर तक सांसें बचाने के लिए जद्देाजहद करता रहा और लोगों को मदद के लिए पुकारता रहा, लेकिन आसपास खड़े लोगों को जरा भी तरस नहीं आया और आखिरकार सस्ती और आभासी लोकप्रियता के आगे दो जिंदगियां हार गईं। घायलों को यदि समय पर चिकित्सालय पहुंचाया जाता तो शायद एक भरा-पूरा परिवार उजड़ने से बच सकता था।
यह भी पढ़ें
 

राजस्थान में भीषण सड़क हादसों में 13 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 की हालत गंभीर

थाना अधिकारी बलवंत राम ने बताया कि हादसा रावला-घड़साना सड़क पर दोपहर 2 बजे के आसपास हुआ। साहबराम (34) अपने ससुराल अनूपगढ़ से पत्नी पूनम (30) को लेकर घर 4 केएलएम रावला आ रहा था। दोनों गांव से करीब 11 किमी. पीछे पांच पीएसडी के पास पहुंचे तो उनकी कार सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के अंदर तक चली गई और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए और मोबाइल से घटना का वीडियो बनाने लगे।
बचाव के लिए नहीं किए प्रयास
मौके पर मौजूद किसी ने भी घायल दंपति को कार से बाहर निकलने का प्रयास नहीं किया। सूचना पर रावला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर मौजूद बहादुर सिंह व कमलेश कुमार की मदद से मदद से पति-पत्नी को कार से बाहर निकाला और निजी वाहन से रावला के अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देर शाम पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Hindi News/ Sri Ganganagar / Rajasthan : खड़े ट्रक में घुसी कार, पति-पत्नी की मौत…मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग, टूटती चली गई सांसों की डोर

ट्रेंडिंग वीडियो