ऋषि सुनक ने ब्रिटेन की जनता से कहा ‘I am Sorry’
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने बयान जारी करते हुए कहा कि “लेबर पार्टी ने ब्रिटेन का ये आम चुनाव जीता है। इसके लिए कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए उन्हें फोन भी किया है।” ऋषि सुनक ने कहा कि उन्होंने उत्तरी इंग्लैंड में अपने निर्वाचन क्षेत्र रिचमंड और नॉर्थहेलर्टन से जीत हासिल कर ली है। जो ब्रिटिश लोगों का एक गंभीर फैसला है। बता दें कि ऋषि सुनक को अपने निर्वाचन क्षेत्र में 47.5 प्रतिशत वोट मिले हैं। लेबर पार्टी की जीत स्वीकार करते हुए सुनक ने माफी मांगी और कहा कि वह हार के लिए जिम्मेदार महसूस करते हैं। सुनक ने कहा, “मैं कई अच्छे, कड़ी मेहनत करने वाले, रूढ़िवादी उम्मीदवारों की हार की जिम्मेदारी लेता हूं जो अपने अथक प्रयासों, डिलीवरी के स्थानीय रिकॉर्ड और अपने समुदायों के प्रति समर्पण के बावजूद हार गए जिसका मुझे बहुत अफसोस है।
अब कीर स्टार्मर बनेंगे प्रधानमंत्री
उधर शानदार जीत के कीर स्टॉर्मर ने कहा कि उन्हें जिताने के लिए ब्रिटेन की जनता को धन्यवाद दिया है। अब ब्रिटेन में बड़ा बदलाव शुरु होगा। बता दें कि लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार कीर स्टार्मर अब ब्रिटेन के भावी प्रधानमंत्री हैं। चुनाव में मिली शानदार जीत के साथ अब लेबर पार्टी संसदीय दल की बैठक करेगी जिसके बाद आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण का ऐलान किया जाएगा।