scriptममता बनर्जी सरकार से इसलिए खुश हैं सबंग के लोग | West Bengal Govt. to start Sabang-Kolkata new Bus services | Patrika News
कोलकाता

ममता बनर्जी सरकार से इसलिए खुश हैं सबंग के लोग

तृणमूल के राज्यसभा सांसद डॉ. मानस रंजन चौधरी ने शुक्रवार को पश्चिम मिदनापुर के सबंग के दिघाटी से कोलकाता (धर्मतल्ला) के बीच बस सेवा का आगाज किया। इलाके के लोगों के लिए यह सेवा हर रोज उपलब्ध होगी।

कोलकाताMar 02, 2019 / 03:51 pm

Prabhat Kumar Gupta

kolkata west bengal

ममता बनर्जी सरकार से इसलिए खुश हैं सबंग के लोग

– सबंग से कोलकाता रोजाना बस सेवा
– सांसद डॉ. मानस रंजन भुंइया ने किया आगाज
कोलकाता.

तृणमूल के राज्यसभा सांसद डॉ. मानस रंजन चौधरी ने शुक्रवार को पश्चिम मिदनापुर के सबंग के दिघाटी से कोलकाता(धर्मतल्ला)के बीच बस सेवा का आगाज किया। इलाके के लोगों के लिए यह सेवा हर रोज उपलब्ध होगी। दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम (एसबीएसटीसी) की बस हर रोज सुबह दिघाटी से रवाना होकर कोलकाता आएगी और अपरान्ह करीब 5.30 बजे कोलकाता से दिघाटी के लिए रवाना होगी। उल्लेखनीय है कि 2018 में सबंग विस उपचुनाव जीतने के बाद विधायक गीता भुंइया ने बस सेवा को लेकर विधानसभा में आवाज उठाई थी। जिसे परिवहन मंत्री शुभेन्दू अधिकारी ने 2018-19 के बजट में इस सेवा को मंजूरी दी थी। कोलकाता के लिए दैनिक बस सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर परिवहन निगम के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों में विधायक गीता भुंइया, सबंग के बीडियो अभिजीत बनर्जी सहित अन्य गणमान्य अतिथि फूलों से सजी चमचमाती बस पर करीब 20 किमी. तक यात्रा किए। इस दौरान सडक़ के दोनों किनारे स्थानीय लोगों ने बस पर सवार लोगों का अभिवादन किया।

Hindi News / Kolkata / ममता बनर्जी सरकार से इसलिए खुश हैं सबंग के लोग

ट्रेंडिंग वीडियो