आय का स्त्रोत बताएं नेता: माकपा
माकपा के जिला सचिव गौतम घोष ने तुलु मंडल की आय के स्त्रोत पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुझे उसके पिछले कार्यों में कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन, प्रशासन और पुलिस को यह सवाल करना चाहिए कि वह इतनी महंगी शादी का खर्च कैसे उठा सका। उन्होंने सवाल किया कि अगर तुलु मंडल तृणमूल से जुड़े नहीं हैं, तो वह इतनी फिजूलखर्ची कैसे कर सकते हैं। कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि तृणमूल नेताओं के पास आय के अवैध स्त्रोत हैं, जिससे वे बेहिसाब पैसे बनाए हैं। इस शादी समारोह पर भारी खर्च को देखते हुए नेताओं को अपनी आय का स्त्रोत बताना चाहिए।
बॉलीवुड और टॉलीवुड के कलाकारों ने लगाए ठुमके
तुलु मंडल की बेटी की शादी में बॉलीवुड अभिनेता-निर्देशक अरबाज खान, अभिनेता जरीन खान और गायिका मोनाली ठाकुर सहित कई हस्तियों के साथ-साथ बंगाली फिल्म स्टार अंकुश हाजरा, सुमित गांगुली और दर्शन बानिक शामिल हुए। समारोह में मोनाली ठाकुर ने अपने गीतों से लोगों का दिल जीता। समारोह के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता अंकुश हाजरा ने कहा कि मुझे इस बारे में कुछ भी मालूम नहीं है। मैंने एक पेशेवर कलाकार के रूप में भाग लिया।
पशु तस्करी मामले में किया था गिरफ्तार
तुलु मंडल पत्थर व्यवसायी हैं। उन्हें बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस प्रमुख अणुब्रत मंडल का करीबी माना जाता है। 2022 में पशु तस्करी मामले में मंडल को गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगस्त 2022 में उनके आवास पर छापे मारे और बाद में मंडल को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया।