घूमने वालों के लिए तैयारी के साथ स्वागत करने में तैयार पर्यटक स्थल
क्रिसमस के मौके पर लोगों के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ पर्यटक स्थल और प्रिय स्थल इको पार्क व निको पार्क व चिड़ियाघर के प्रबन्धन पूरा ध्यान रख रहे है।
घूमने वालों के लिए तैयारी के साथ स्वागत करने में तैयार पर्यटक स्थल
न्यूटाउन
कोलकाता वालों के लिए सबसे प्रिय स्थानों में इको पार्क है। क्रिसमस के मौके पर लोगों के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ पर्यटक स्थल और प्रिय स्थल इको पार्क व निको पार्क व चिड़ियाघर के प्रबन्धन पूरा ध्यान रख रहे है।
इकोपार्क से कोलकाता चिड़ियाघर तक सब कुछ खुला है। कुछ नियमों का पालन करने से ही घूमने में बी कोई बाधा नहीं होगी। हिडको के चेयरमैन देबाशीष सेन ने बताया कि कोविड को रोकने के लिए मनोरंजन पार्क को पूरी तरह से सेनिटाइज करने का पूरा इंतजाम किया गया है। उसके साथ हम भीड़ कही जमा न हो उसका भी ख्याल रख रहे है ताकि कई लोग कही भी किसी भी स्थान में इकट्ठा न हो सकें। उन्हें टिकट काउंटरों को भी विस्तारित करने का भी निर्देश दिया गया है।
चिड़ियाघर के निदेशक आशीष कुमार सामंत ने कहा, हम आगंतुकों को सेनीटाइज करने के बाद ही चिड़ियाघर में प्रवेश करने की अनुमति दे रहे है। उसके बाद भी हम इस पर नजर रखेंगे ताकि कोई भीड़ जमा न हो। निको पार्क के निदेशक अभिजीत दत्त ने बताया कि हमने स्वच्छता नियमों का पालन करने पर पूरा जोर है। सेनिटाइज करने के साथ ही लोगों पर भी निगरानी बढ़ाई जा रही है क्योंकि वर्ष के अंत में भीड़ थोड़ी अधिक हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार लोग भी अब कोरोना को लेकर बरती जा रही है सावधानी के आदि हो गए है। ऐसे में संक्रमण से बचाव के साथ ही घूमने का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
Hindi News / Kolkata / घूमने वालों के लिए तैयारी के साथ स्वागत करने में तैयार पर्यटक स्थल