भामाशाहों के धन का नहीं होगा दुरुपयोग
- दिलावर ने कहा कि आज पुत्र अपने मां-बाप की हत्या कर देता है। मां भी पुत्र को मार डालती है। यह सब गलत संस्कार के कारण हो रहा है। हम एक अच्छा संस्कार बच्चों में लाना चाहते हैं। इसलिए प्रवासी राजस्थानियों से अपील कर रहे हैं कि वे हमें पैसे न दें। वे राजस्थान आएं। उन्हें लगता है कि अमुक स्कूल का कायाकल्प कर सकते हैं, तो वे करें। उनके ही निर्देशन पर सारा कार्य होगा। शिक्षा के स्तर के साथ ही वे स्कूल भवन, फर्नीचर, खेल मैदान सभी में सुधार लाना चाहते हैं। एक ऐसा वातावरण तैयार करना चाहते हैं जहां से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। हम यह वचन देना चाहते हैं कि बंगाल के भामाशाहों के धन का दुरुपयोग नहीं होगा। हर जिले और कस्बों में स्कूल बनने के साथ ही वे सरकारी स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति करेंगे। एक भी पद रिक्त नहीं रहेगा। बाद में सभी स्कूलों को पीएम श्री योजना से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा।
दिलावर ने कहा कि स्टार 21 के प्रतिनिधि व युवा उद्यमी इंद्रराजमल भूतोडिय़ा और बंगाल में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर चुके जेआईएस के हरजीत सिंह ने उत्साहपूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया है। इंद्रराजमल ने शिक्षा में आध्यात्मिकता की भूमिका पर अपने विचार को रखते हुए कहा कि शिक्षा में आध्यात्म को जोडऩे से बच्चों में अच्छे संस्कार पनपेंगेे। वे अपील करेंगे कि राजस्थान सरकार शिक्षा के साथ आध्यात्म को जोडऩे का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मंत्री दिलावर के इस अभियान से वे काफी प्रभावित हैं। सीएस शारडा, हरजीत सिंह, अमित अरोड़ा, ललित भूतोडिय़ा समेत कई सदस्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।