scriptकेंद्रीय मंत्री बनते ही विवादों में घिरे सांसद निशिथ प्रमाणिक | MP Nishith Pramanik embroiled in controversies | Patrika News
कोलकाता

केंद्रीय मंत्री बनते ही विवादों में घिरे सांसद निशिथ प्रमाणिक

तृणमूल ने शैक्षणिक योग्यता पर उठाया सवाल
 

कोलकाताJul 09, 2021 / 12:33 am

MOHIT SHARMA

केंद्रीय मंत्री बनते ही विवादों में घिरे सांसद निशिथ प्रमाणिक

केंद्रीय मंत्री बनते ही विवादों में घिरे सांसद निशिथ प्रमाणिक

कोलकाता . कूचबिहार से भाजपा के सांसद निशिथ प्रमाणिक के केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ लेने के तुरंत बाद से ही विवादों में घिर गए हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कूचबिहार के तृणमूल नेता ने सोशल मीडिया पर उनकी शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाया है। उनका सवाल है कि निशीथ प्रमाणिक ने ग्रेजुएशन किया है या सिर्फ सेकेंडरी पास हैं।
तृणमूल नेता के दावे के अनुसार, “सांसदों की वेबसाइट में सांसद की शैक्षणिक योग्यता बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) दर्शा रही है लेकिन चुनाव के लिए खड़े होने के दौरान हलफनामे में लिखी गई उच्चतम शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक है। कूचबिहार के तृणमूल के नेता पार्थप्रतिम राय ने भी इस जानकारी के साथ अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है।
भारत सरकार की वेबसाइट ‘इंडियन पार्लियामेंट’ सेक्शन में निशीथ प्रमाणिक को बीसीए पास का बताया गया है। उसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि उन्होंने वह डिग्री बालाकुंडा जूनियर बेसिक स्कूल से प्राप्त की थी, लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान निशीथ ने जो हलफनामा पेश किया, उसमें कहा गया है कि उनकी उच्चतम शैक्षणिक योग्यता सेकेंडरी है। वह लाल बहादुर शास्त्री विद्यापीठ के छात्र थे और तृणमूल ने इन दोनों तथ्यों को सार्वजनिक कर सवाल उठाया है।
बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार हुआ है। युवा नेता निशीथ ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली थी। 35 वर्ष उम्र के निशीथ प्रमाणिक मोदी मंत्रिमंडल के सबसे युवा मंत्री हैं।

Hindi News / Kolkata / केंद्रीय मंत्री बनते ही विवादों में घिरे सांसद निशिथ प्रमाणिक

ट्रेंडिंग वीडियो