कोलकाता पुलिस के बैंड को राजभवन में प्रदर्शन को लेकर सीएम को करना पड़ा हस्तक्षेप
कोलकाता पुलिस के बैंड को कोलकाता के राजभवन में प्रदर्शन को लेकर खींचतान की स्थिति बन गई। सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोलकाता पुलिस के बैंड को कोलकाता के राजभवन में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि उनके हस्तक्षेप के बाद बैंड को प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई। इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन को तिरंगे की लाइटों से सजाया गया है।
माइनस 40 से लेकर 50 डिग्री तापमान में काम करने में सक्षम रोबोटिक आर्मी का प्रदर्शन
कोलकाता में रेड रोड पर भव्य परेड निकाली गई। इस दौरान रोबोटिक आर्मी का नजारा देखकर लोग हैरान रह रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के साथ ही सीएम ममता बनर्जी वहां मौजूद हैं। जवानों की एक टुकड़ी रोबोट आर्मी के साथ उनके सामने पहुंची और सलामी दी। ये ऐसे रोबोट हैं, जो हर मौसम में काम कर सकते हैं। ये रोबोट माइनस 40 डिग्री से लेकर 50 डिग्री तापमान में काम करने में सक्षम हैं। ये आम रोबोट नहीं हैं बल्कि पंद्रह किलो वजन लेकर भी चल सकते हैं। भारतीय सेना ने जम्मू में आयोजित नॉर्थ टेक सिम्पोजियम 2023 में मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट (एमयूएलई) का अनावरण किया था। इसमें 360 डिग्री कैमरे और रडार लगे हैं जो ऑपरेटर को किसी भी खतरे का पता लगाने और उसे मार गिराने में मदद करते हैं । दरअसल ये एक एनालॉग मशीन है, जिनमें चार पैर लगे हैं। इस उपकरण को वाई-फाई या लॉन्ग-टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) से ऑपरेट किया जा सकता है, जिससे यह 10 किमी तक की दूरी तक काम कर सकता है। इसे आसानी से संचालित होने वाले रिमोट कंट्रोल द्वारा नियंत्रित किया जाता है। इसे बर्फ और पहाड़ों में भी आसानी से संचालित किया जा सकता है। यह 45 डिग्री तक के कोण पर पहाड़ों पर बिना किसी परेशानी के चढ़ सकता है और 18 सेमी तक ऊंची सीढ़ियां चढ़ सकता है।