अधिकारियों से कोलकाता बैंड को प्रस्तुति देने की अपील
सीएम ममता बनर्जी को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर बताया गया कि कोलकाता पुलिस का बैंड गेट पर इंतजार कर रहा है, इसलिए वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएगी। इसके बाद सीएम ममता बनर्जी गेट पर पहुंचीं और राजभवन के अधिकारियों से बातचीत करते हुए अपील कि कोलकाता पुलिस के बैंड को प्रस्तुति देने की अनुमति दी जाए। सीएम ने अधिकारियों से यह भी कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता तब तक वह परिसर में प्रवेश नहीं करेंगी।
सीएम ममता बनर्जी ने उठाए सवाल
वहीं सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कोलकाता पुलिस बैंड को शामिल न करने के फैसले पर सवाल उठाया, जो परंपरागत रूप से प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुति देता है। उन्होंने कहा कि उन्हें एसएसबी बैंड के प्रदर्शन पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कोलकाता पुलिस बैंड को बाहर रखा जाना अनुचित था।
सीएम के हस्तक्षेप के बाद अधिकारियों ने सुलझाया मुद्दा
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम बनर्जी ने सवाल किया कि हर साल कोलकाता पुलिस बैंड इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देता है। इस बार उन्हें अंदर क्यों नहीं आने दिया गया? इसके साथ ही उन्होंने कहा यह बहुत बुरा है। हालांकि सीएम बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद राजभवन के अधिकारियों ने शीघ्र ही इस मुद्दे को सुलझा लिया और बैंड को राज्यपाल भवन में प्रवेश की अनुमति दे दी गई।