scriptRG Kar Rape-Murder Case: संजय रॉय को मौत की सजा दी जाए या नहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई | RG Kar Rape-Murder Case: Calcutta High Court will hear the petitions of CBI and Bengal government today | Patrika News
राष्ट्रीय

RG Kar Rape-Murder Case: संजय रॉय को मौत की सजा दी जाए या नहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

RG Kar Rape-Murder Case: कोलकाता रेप और मर्डर के दोषी संजय रॉय को फांसी देने की मांग वाली बंगाल सरकार और सीबीआई की याचिका पर आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

कोलकाताJan 27, 2025 / 09:18 am

Shaitan Prajapat

RG Kar Rape-Murder Case
RG Kar Rape-Murder Case: कोलकाता रेप और मर्डर के दोषी संजय रॉय को फांसी देने की मांग वाली बंगाल सरकार और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। कलकत्ता हाईकोर्ट की एक खंडपीठ में सोमवार को दो समानांतर और महत्वपूर्ण सुनवाई निर्धारित है। इन सुनवाईयों में दो अलग-अलग पक्षों द्वारा दायर समान याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी। इन पक्षों ने पिछले सप्ताह कोलकाता की विशेष अदालत द्वारा दिए गए आदेश को चुनौती दी है। पिछले सप्ताह कोलकाता में सरकारी आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में एकमात्र दोषी संजय रॉय को सजा सुनाई गई थी। याचिका को चुनौती देने वाले दोनों पक्षों ने रॉय के लिए मृत्युदंड की मांग की है।

सीबीआई और बंगाल सरकार की याचिकाओं पर सुनवाई

एक ओर, न्यायमूर्ति देबांगशु बसाक और न्यायमूर्ति शब्बर रशीदी की खंडपीठ सीबीआई की उस याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें विशेष अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है और रॉय के लिए मृत्युदंड की मांग की गई है। दूसरी ओर, यही खंडपीठ पश्चिम बंगाल सरकार की एक ऐसी ही याचिका पर भी सुनवाई करेगी, जिसमें रॉय के लिए मृत्युदंड की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें

RG Kar Case: ‘वह अकेला नहीं था, अभी न्याय नहीं हुआ है’, कोर्ट के फैसले के बाद बोली पीड़िता की मां

बंगाल सरकार ने किया सीबीआई की याचिका का विरोध

दूसरा मामला इस मायने में दिलचस्प है कि सीबीआई ने रॉय के लिए मौत की सजा की याचिका के साथ खुद कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया था, लेकिन उसने राज्य सरकार के इस तरह की याचिका दायर करने के अधिकार का विरोध किया। सीबीआई ने उन आधारों पर सवाल उठाया, जिनके आधार पर राज्य सरकार ऐसी अपील कर सकती है। केंद्रीय एजेंसी के वकील के अनुसार, मामले की जांच कर रही सीबीआई और पीड़िता के माता-पिता ही उच्च न्यायालय में ऐसी याचिका दायर कर सकते हैं, राज्य सरकार नहीं, क्योंकि वह मामले में पक्षकार नहीं है।

जानिए क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि ट्रेनी डॉक्टर अगस्त 2024 में अस्पताल परिसर में मृत पाई गई थी। पिछले साल 9 अगस्त की सुबह आर.जी. कर परिसर के भीतर एक सेमिनार हॉल से पीड़िता का शव बरामद होने के बाद, शुरुआती जांच कोलकाता पुलिस ने की थी। इसके अधिकारियों ने रॉय को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि, शहर की पुलिस द्वारा पांच दिनों की शुरुआती जांच के बाद, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने जांच का प्रभार सीबीआई को सौंप दिया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विशेष अदालत के आदेश को दोषी को मौत की सजा दिलाने में सीबीआई की विफलता बताया है।

Hindi News / National News / RG Kar Rape-Murder Case: संजय रॉय को मौत की सजा दी जाए या नहीं, कलकत्ता हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो