आईसीएसआई के फेलो सदस्य सीएस पुरोहित ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री हासिल की है और उन्हें कोलकाता में कंपनी लॉ सहित कॉम्प्लीएंस मैटर्स में दक्षता प्राप्त है। वर्तमान में प्रख्यात कॉस्मेटिक्स कंपनी ईमामी लिमिटेड में बतौर एसिस्टेंट कंपनी सेक्रेट्री के रूप में कार्यरत पुरोहित 2017 में आईसीएसआई के ईआईआरसी के उपाध्यक्ष के साथ-साथ 2011 में आईसीएसआई ईआईआरसी के हुगली चैप्टर के चेयरमैन भी रह चुके हैं। कोलकाता में स्थित आईसीएसआई ईआईआरसी देश के 12 राज्यों (बंगाल, ओडीशा, झारखंड, बिहार, असम, सिक्किम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरूणाचल प्रदेश और नागालैंड) से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा बंगाल में हुगली, सिलीगुड़ी, रांची, जमशेदपुर, धनबाद, पटना और गुवाहाटी में चैप्टर ऑफिस हैं।