scriptपश्चिम बंगाल में कोल्ड स्टोरेज से आलू की आपूर्ति बंद करने की चेतावनी | Patrika News
कोलकाता

पश्चिम बंगाल में कोल्ड स्टोरेज से आलू की आपूर्ति बंद करने की चेतावनी

आलू निर्यात से प्रतिबन्ध हटाने तक राज्य में कोल्ड स्टोरेज से आलू की आपूर्ति बंद रहेगी। राज्य प्रगतिशील आलू व्यापारी संघ और कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन ने यह फैसला किया है। राज्य प्रगतिशील आलू व्यापार संघ और राज्य कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन ने मंगलवार से राज्यभर में आलू की आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया है।

कोलकाताDec 02, 2024 / 07:39 pm

Rabindra Rai

पश्चिम बंगाल में कोल्ड स्टोरेज से आलू की आपूर्ति बंद करने की चेतावनी

पश्चिम बंगाल में कोल्ड स्टोरेज से आलू की आपूर्ति बंद करने की चेतावनी

राज्य प्रगतिशील आलू व्यापारी संघ और कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन का फैसला

आलू निर्यात से प्रतिबन्ध हटाने तक राज्य में कोल्ड स्टोरेज से आलू की आपूर्ति बंद रहेगी। राज्य प्रगतिशील आलू व्यापारी संघ और कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन ने यह फैसला किया है। राज्य प्रगतिशील आलू व्यापार संघ और राज्य कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन ने मंगलवार से राज्यभर में आलू की आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया है। व्यापारियों का आरोप है कि बिना किसी आधिकारिक अधिसूचना के राज्य की सीमाओं पर आलू लदे ट्रकों को रोका जा रहा है। इस मुद्दे पर गत गुरुवार और शनिवार को तारकेश्वर स्थित आलू व्यापारी संघ भवन में दो चरणों में बैठक हुई थी। बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि मंगलवार से कोल्ड स्टोरेज से आलू की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। इस निर्णय के चलते खुदरा बाजार में आलू की कीमतों में वृद्धि होने की आशंका है। हालांकि रविवार से ही आलू की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है।

व्यापारियों के ये हैं आरोप

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से आलू की बढ़ती कीमतों पर नाराजगी जताने के बाद 23 नवंबर को राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना ने हुगली के आलू व्यापारियों के साथ हरिपाल में बैठक की। बैठक में तय हुआ था कि व्यापारियों को कोल्ड स्टोरेज से 26 रुपये प्रति किलो की दर से आलू बेचना होगा। व्यापारियों का आरोप है कि तय कीमतों पर आलू बेचने के बावजूद, दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर राज्य की सीमा पर बिना किसी अधिसूचना के प्रतिबंध लगाया जा रहा है। कई जगह पुलिस द्वारा ट्रकों को रोका जा रहा है। अवैध रूप से जुर्माना वसूला जा रहा है।

इस कारण विरोध

गत सप्ताह दो बार हुई बैठकों के बाद राज्य प्रगतिशील आलू व्यापार संघ और कोल्ड स्टोरेज ऑनर्स एसोसिएशन ने फैसला किया कि जब तक आलू निर्यात पर लगे प्रतिबंध को नहीं हटाया जाता, तब तक राज्यभर के कोल्ड स्टोरेज से आलू की आपूर्ति बंद रहेगी। राज्य प्रगतिशील आलू व्यापार संघ के सचिव लालू मुखोपाध्याय ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आलू निर्यात में हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ट्रकों को रोककर जुर्माना कर रही है। इसके विरोध में कोल्ड स्टोरेज से आलू की आपूर्ति रोक दी जाएगी।

Hindi News / Kolkata / पश्चिम बंगाल में कोल्ड स्टोरेज से आलू की आपूर्ति बंद करने की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो