scriptशादी से लौट रहे परिवार की खुशियां बदली मातम में, चार लोगों की मौत | Road accident in Cooch Behar, Bengal, four people of same family died | Patrika News
राष्ट्रीय

शादी से लौट रहे परिवार की खुशियां बदली मातम में, चार लोगों की मौत

Road Accident: पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है।

कोलकाताDec 16, 2024 / 02:22 pm

Shaitan Prajapat

Dead body
Road Accident: पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है। हादसे में बारे में अधिकारियों ने सोमवार बताया है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना रविवार देर रात हुई। हादसे के बाद चारों लोगों को स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, चारों लोग रविवार देर रात कूच बिहार जिले में एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर आ रहे थे।

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

डॉक्टरों ने इनको बचाने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन सुबह तक चारों ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान हो गई है। जान गंवाने की पहचान संजीत रॉय और उनकी पत्नी बिपाशा सरकार रॉय के रूप में हुई है। इस हादसे में उनके बेटे इवान रॉय और बेटी इशिता रॉय की भी मौत हो गई।

अनियंत्रित को लेकर नदी में गिरी कार

हादसे के दौरान संजीत रॉय खुद कार ड्राइव कर रहे थे। कालजानी हेरिटेज इलाके के पास संजीत ने अचानक स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद गाड़ी सड़क किनारे नदी में गिर गई और चारों लोग वाहन के अंदर फंस गए।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाले

स्थानीय लोगों ने उनको बचाने की पूरी कोशिश की। किसी तरह कार में फंसे चारों लोगों को वाहन की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाले और स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाके दौरान चारों की मौत हो गई।

Hindi News / National News / शादी से लौट रहे परिवार की खुशियां बदली मातम में, चार लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो