एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
डॉक्टरों ने इनको बचाने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन सुबह तक चारों ने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान हो गई है। जान गंवाने की पहचान संजीत रॉय और उनकी पत्नी बिपाशा सरकार रॉय के रूप में हुई है। इस हादसे में उनके बेटे इवान रॉय और बेटी इशिता रॉय की भी मौत हो गई।
अनियंत्रित को लेकर नदी में गिरी कार
हादसे के दौरान संजीत रॉय खुद कार ड्राइव कर रहे थे। कालजानी हेरिटेज इलाके के पास संजीत ने अचानक स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद गाड़ी सड़क किनारे नदी में गिर गई और चारों लोग वाहन के अंदर फंस गए। खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाले
स्थानीय लोगों ने उनको बचाने की पूरी कोशिश की। किसी तरह कार में फंसे चारों लोगों को वाहन की खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर निकाले और स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाके दौरान चारों की मौत हो गई।