बल्ंिडग से छलांग लगाकर आकाशवाणी के कर्मचारी ने की आत्महत्या मानसिक अवसाद से थे ग्रस्त कोलकाता पर्णश्री थाना अन्तर्गत रवीन्द्र नगर में निर्माणाधीन बिल्ंिडग की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम श्यामल कृष्ण हाजरा (५८) है। वे आकाशवाणी के कर्मचारी थे। वे अकेले रहते थे। उनकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर अपने पिता के पास रहती थी। स्थानीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि पत्नी के अलग रहने से वे मानसिक अवसाद में थे। सोमवार को उन्हें रवीन्द्र नगर इलाके में बन रहे निर्माणाधीन बिल्ंिडग कीतीसरी मंजिल पर चढ़ता देख स्थानीय लोगों ने उन्हें नीचे उतरने को कहा। लेकिन उन्होंने कि सी की नहीं सुनी और तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने के बाद वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। खून से लथपथ अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।