scriptsuccess story: झोपड़ी से निकलकर लंदन में पढ़ाई करेगा गरीब का ये बेटा, पढ़ें पूरी खबर | Tribal Farmer Son Asharam Palvi Going London University For Higher Education on MP Govt Scholarship | Patrika News
खंडवा

success story: झोपड़ी से निकलकर लंदन में पढ़ाई करेगा गरीब का ये बेटा, पढ़ें पूरी खबर

success story: लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लाइस्टर से उच्च शिक्षा के लिए मप्र सरकार ने आदिवासी किसान के बेटे आशाराम को दी 35 लाख की स्कॉलरशिप..।

खंडवाSep 06, 2024 / 07:15 pm

Shailendra Sharma

success story of Asharam Palvi
success story: पढ़ने की लगन और अपनी कड़ी मेहनत के बाद एक आदिवासी किसान का बेटा अब लंदन में हायर एज्यूकेशन करेगा। हम बात कर रहे हैं खंडवा जिले के छोटे से गांव माहोरी के रहने वाले आशाराम पालवी की। आशाराम पालवी को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 35 लाख रूपए की स्कॉलरशिप हायर एज्यूकेशन के लिए मिली है जिससे वो अब अपना सपना करेंगे। आशाराम के संघर्ष की कहानी काफी लंबी है जो हर किसी को प्रेरणा देने वाली है।
Asharam Palvi

बचपन से पढ़ाई के प्रति थी रूचि

माहोरी गांव के रहने वाले आशाराम का पढ़ाई के प्रति बचपन से बेहद जुड़ाव था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने सरकारी स्कूल से हासिल की और पांचवी क्लास से जवाहर नवोदय विद्यालय खंडवा में एडमीशन लिया। जवाहर नवोदय विद्यालय से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सेंट्रल यूनिवर्सिटी कर्नाटक से भूगर्भ शाखा में ग्रेजुएशन किया।

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनाएं ध्यान दें..इस दिन खाते में आएगी सितंबर महीने की किस्त

Asharam Palvi mother father

बेहद गरीब है आशाराम का परिवार

आशाराम पालवी का जीवन संघर्षों से भरा है। उनका परिवार बेहद गरीब है और बूढ़े-माता एक झोपड़ी में रहते हैं। उनके पास करीब एक हेक्टेयर ही भूमि है जिस पर मेहनत कर और मजदूरी कर किसी तरह माता-पिता ने जितना हो सका बेटे को पढ़ाया। लेकिन जब विदेश में जाकर पढ़ाई करने की बात आशाराम ने माता-पिता से कही तो पैसे न होने की बात कहकर उन्होंने इंकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें

Pandit Dhirendra Shastri: पूरी रात नाक पर बाम लगाते रहे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, खुद सुनाया पूरा किस्सा


khandwa asharam home


झोपड़ी से लंदन तक सफर

आशाराम ग्रेजुशन के बाद वो लंदन पढ़ाई करने के लिए जाना चाहते थे लेकिन घर की माली हालत के कारण सपना लगभग टूटने वाला था। माता-पिता के इंकार के बाद उम्मीद टूट ही रही थी कि तभी आशाराम ने एक दोस्त से मदद मांगी। फिर इस तरह से बात मंत्री विजय शाह तक पहुंची और मंत्री विजय शाह से मुलाकात कर आशाराम ने उन्हें अपनी समस्या बताई। मंत्री विजय शाह के प्रयासों से अब आशाराम को मप्र. शासन की ओर से 35 लाख रूपए की स्कॉलरशिप लंदन में हायर एज्यूकेशन करने के लिए मिली है। जिससे वो लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ लाइस्टर से जियोचाफिकल इन्फॉर्मेशन साइंस में एमएससी करेंगे।

Hindi News / Khandwa / success story: झोपड़ी से निकलकर लंदन में पढ़ाई करेगा गरीब का ये बेटा, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो