scriptसहायक सचिव ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो में बताया- कौन है मौत का जिम्मेदार | Assistant Secretary committed suicide before he shares video viral MP News | Patrika News
खंडवा

सहायक सचिव ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो में बताया- कौन है मौत का जिम्मेदार

MP News : गुलगांव रैय्यत पंचायत के सहायक सचिव गजेंद्र सिंह राठौर ने केनूद तालाब के पास जहर खाकर आत्महत्या की है। इससे पहले राठौर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।

खंडवाOct 09, 2024 / 10:49 am

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सहायक सचिव ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। खास बात ये है कि आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें उसने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। मृतक ने पुनासा जनपद पंचायत सीईओ को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
मंगलवार शाम को खंडवा जिले के गुलगांव रैय्यत पंचायत के सहायक सचिव गजेंद्र सिंह राठौर ने केनूद तालाब के पास जहर खाकर आत्महत्या की है। इससे पहले राठौर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल हो रहे वीडियो में वो कहते नजर आए कि उनकी मौत का जिम्मेदार पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान है।
वीडियो में सहायक सचिव कहता नजर आ रहा है कि ‘भ्रष्टाचारी सरकार में भ्रष्ट अधिकारी हैं। अगर मैं एक लाख रूपए दे देता तो मेरी नौकरी रहती। लेकिन, अगर मैं उन्हें एक लाख रुपए दे दूंगा तो बाल-बच्चे कैसे पालूंगा?’ इधर, मृतक के परिजन का कहना है कि शाम को केनूद के तालाब के पास उन्होंने जहरीला पदार्थ पी लिया था। जैसे ही हमें पता चला तो हम मौके पर पहुंचे और उन्हें पुनासा के अस्पताल लेकर पहुंचे। उस समय तक वो जिंदा थे, लेकिन उनकी हालत बहुत गंभीर थी।
यह भी पढ़ें- MP के CRPF जवान की हरियाणा में मौत, विधानसभा चुनाव की ड्यूटी पर गया था, तिरंगे में लिपटकर लौटा पार्थिव शरीर

जिला अस्पताल में मौत

पुनासा अस्पताल ने भी उनकी हालत देखकर तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, देर शाम को उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो नौकरी से हटाने के बाद से काफी परेशान थे। विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे रुपए मांगे जा रहे थे, जो हम देने में असमर्थ थे।

जनपद पंचायत सीईओ की सफाई

वहीं, पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा की सहायक सचिव राठौर झूठ बोल रहे है। मुझे आए दो साल हुए हैं। ये केस दो साल पहले का है। जब वह नौकरी पर नहीं आ रहे थे तो वेतन कैसे बनेगा। जिन 5 माह के वेतन का बोल रहे है उसमें भी वह पूरी तरह कार्य पर नहीं आए। फिलहाल सहायक सचिव गजेंद्र राठौर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Khandwa / सहायक सचिव ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले वीडियो में बताया- कौन है मौत का जिम्मेदार

ट्रेंडिंग वीडियो