जंगल में नहीं दिखते हैं वनकर्मी
कुल्हाड़ी व बैटरी से चलने बाले कटर मशीन का उपयोग सागौन को काटने में किया जा रहा हैं। कटर से अधिक आवाज नहीं होती और पेड़ आसानी से कम समय में कट जाता हैं। इसके लिए तस्कर कटर का अधिक उपयोग कर रहे हैं। पहले दिन सागौन के पेड़ को काटकर पटक देते हैं और दूसरे दिन पांच से चार फिट तक के टुकड़े कर इन्हें बाइक पर बांधकर ले जाते हैं। इन पर किसी तरह की रोक नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बड़े स्तर पर सागौन के पेड़ काटे जा रहे हैं। इनकी देखभाल व सुरक्षा में लगे कर्मचारी कभी इधर देखने तक नहीं आते हैं. कार्रवाई करना तो दूर की बात है।
फर्नीचर, दरवाजे और चौखट में उपयोग
जिले के जंगलों में उत्पन्न होने वाली सागौन उच्च क्वालिटी की हैं। इससे बनने वाले फर्नीचर और दरवाजे लोगों की पहली पसंद हैं। इसके साथ ही दरवाजे की चौखट में भी सागौन की लकड़ी की मांग हैं। ऐसे में तस्करों के लिए मदनी सर्कल से सागौन ले जाना सबसे आसान हो गया हैं। इसी तरह से देखा जाए तो शहर से लगे टिटगांव के पास जंगल से भी सागौन की तस्करी हो रही है। यहां से भी बाइक पर सागौन का अवैध रूप से परिवहन हो रहा है। हरसूद के एसडीओ संदीप वास्कले ने बताया कि मदनी सर्कल में सागौन की तस्करी होने के संबंध में जानकारी मिली है। टीम को भेजकर कार्रवाई की जाएगी।