scriptपारा @6 डिग्री… सर्द हवाओं से कांपा निमाड़, स्कूलों के समय को लेकर असमंजस, शीत लहर के बीच सुबह स्कूल जाने को मजबूर होंगे बच्चे | Mercury @6 degrees… Nimar shivered with cold winds, confusion regarding school timings, children will be forced to go to school in the morning amidst the cold wave | Patrika News
खंडवा

पारा @6 डिग्री… सर्द हवाओं से कांपा निमाड़, स्कूलों के समय को लेकर असमंजस, शीत लहर के बीच सुबह स्कूल जाने को मजबूर होंगे बच्चे

-शिक्षा विभाग ने सुबह 9 बजे का समय किया, स्कूलों ने पालकों को नहीं किया सूचित
-अधिकतर स्कूलों के ग्रुप में समय बदलाव को लेकर कोई मैसेज नहीं

खंडवाDec 16, 2024 / 11:52 am

मनीष अरोड़ा

Weather Alert

खंडवा. निगम ने सार्वजनिक स्थलों पर की अलाव की व्यवस्था।

शीत ऋतु में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सर्द हवाओं से निमाड़ कांप रहा है। रात में ही नहीं, दिन में भी सर्द हवाएं चल रहीं हैं। सीजन में रविवार को पहली बार रात का तापमान सबसे कम 6.0 डिग्री रहा। वहीं, दिन के तापमान में भी करीब डेढ़ डिग्री की कमी आई। शीत लहर के चलते प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को ही स्कूलों के समय में बदलाव कर सभी स्कूलों को आदेश जारी किया। रविवार रात तक भी किसी स्कूल ने पालकों को स्कूल समय में बदलाव की कोई सूचना नहीं दी। जिससे पालकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने शनिवार शाम को आदेश जारी कर प्राथमिक और माध्यमिक कक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से किया है। ये आदेश एमपी बोर्ड और सीबीएसइ की सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों के लिए है। रविवार रात तक स्कूलों द्वारा पालकों को सुबह स्कूल लगने के समय की जानकारी नहीं दी गई है। उल्लेखनीय है कि हर स्कूल में कक्षावार वॉट्सएप ग्रुप बना रखे हैं, जिस पर स्कूल संबंधित सूचनाएं जारी की जाती है। अधिकतर अभिभावको को सोमवार लगने वाले स्कूल के समय की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिसके चलते सुबह सर्द बर्फीली हवाओं के बीच बच्चे स्कूल जाने को मजबूर होंगे। बता दें कि ठंड में सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे और बुजुर्ग ही हो रहे है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि सभी को सूचना दी जा चुकी है। यदि कोई इसका पालन नहीं करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
सीजन में पहली बार 6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम पारा
उत्तरी हवाओं से तापमान में लगातार गिरावट का दौर भी जारी है। सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पहुंचा। रविवार को अधिकतम तापमान 27.5 और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री रहा। आसमान साफ रहने से रविवार को साढ़े 9 घंटे भले ही धूप रही, लेकिन सर्द हवाओं से राहत नहीं दिला पाई। लोग दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। जिला कृषि मौसम इकाई प्रभारी डॉ. सौरव गुप्ता ने बताया कि उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर यहां देखने को मिल रहा है। आगामी दिनों में भी तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी।
निगम ने जलवाए सार्वजनिक अलाव
शीत लहर को देखते हुए निगम द्वारा रविवार से सार्वजनिक अलाव भी जलाए गए। महापौर अमृता अमर यादव एवं निगमायुक्त प्रियंका सिंह राजावत के निर्देश पर निगम जन उद्यान विभाग द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों पर लकड़ी पहुंचाकर अलाव की व्यवस्था की गई। बस स्टैंड, नए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, घंटाघर, जिला अस्पताल, रेन बसेरा, पार्वती बाई धर्मशाला के साथ ही अन्य स्थानों पर लकड़ी की व्यवस्था की जाकर रात्रि अलाव जलाकर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है।

Hindi News / Khandwa / पारा @6 डिग्री… सर्द हवाओं से कांपा निमाड़, स्कूलों के समय को लेकर असमंजस, शीत लहर के बीच सुबह स्कूल जाने को मजबूर होंगे बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो