scriptसीएम मोहन यादव इस दिन करेंगे विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग प्लांट का उद्घाटन, मछुआरों ने रखी मांग | CM Mohan Yadav inaugurate Omkareshwar floating solar energy plant | Patrika News
खंडवा

सीएम मोहन यादव इस दिन करेंगे विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग प्लांट का उद्घाटन, मछुआरों ने रखी मांग

Omkareshwar floating solar energy plant: प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 20 दिसंबर को खंडवा में ओंकारेश्वर जलाशय में बने विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करने वाले है।

खंडवाDec 16, 2024 / 01:39 pm

Akash Dewani

Omkareshwar floating solar energy plant: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 20 दिसंबर को खंडवा जिले के ओंकारेश्वर जलाशय में बनाए गए विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना को प्रदेश की ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। फिलहाल यह सोलर प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ 278 मेगावाट विद्युत उत्पादन कर रहा है।

मांधाता क्षेत्र ने मांगी फ्री बिजली

खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र की जनता को इस परियोजना से बड़ी उम्मीदें हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र को मुफ्त बिजली देने और बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने की मांग की है। स्थानीय समाजसेवी नवल किशोर शर्मा, जयप्रकाश पुरोहित, भाजपा नेता विजय जैन, ललित दुबे सहित कई प्रमुख लोगों ने शासन से निवेदन किया कि ओंकारेश्वर क्षेत्र को फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाए।
यह भी पढ़ें
Patrika Raksha Kavach Abhiyan: लुभावने मैसेज और वीडियो कॉल से बचें, जल्दबाजी में ना लें फैसला

मछुआरा समाज की मांगें

वहीँ दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री के आगमन की खबर के बाद स्थानीय मछुआरा समाज संगठन भी अपनी समस्याओं को लेकर सक्रिय हो गया है। संगठन प्रमुख दिलीप वर्मा ने बताया कि परियोजना से प्रभावित मछुआरा सहकारी समितियों के बेरोजगार मछुआरे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपने रोजगार सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे।
यह भी पढ़ें
एमपी कांग्रेस का हल्लाबोल: हाथ में बोरी लिए ट्रैक्टर से विधानसभा के लिए निकले, पुलिस ने रोका

ग्रीन ऊर्जा की ओर बड़ा कदम

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट परियोजना से मध्यप्रदेश ग्रीन ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी। इसके माध्यम से प्रदेश के विद्युत उत्पादन में वृद्धि होगी और स्थानीय समुदायों के आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा।
यह भी पढ़ें
‘ढाका में आसमान से दागे रॉकेट, पाक का किया सफाया’, फिर मनाया विजय दिवस

परियोजना की विशेषताएं

ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्लांट विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट है, जिसे नर्मदा नदी के ओंकारेश्वर जलाशय में स्थापित किया गया है। यह परियोजना 600 मेगावाट की कुल क्षमता के लिए प्रस्तावित है, जिसमें प्रथम चरण में 278 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना की कुल लागत 3 हजार करोड़ से भी अधिक है। इस परियोजना में विशेष तकनीक का इस्तेमाल कर सोलर पैनल जलाशय में तैरते हुए लगाए गए हैं, जिससे भूमि की आवश्यकता समाप्त हो गई है। यह संयंत्र पर्यावरण को हानि पहुंचाए बिना सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता को बढ़ाता है। इसके अलावा, पानी की सतह पर तैरने से पैनलों को ठंडा रखने में मदद मिलती है, जिससे उनकी उत्पादन क्षमता भी अधिक होती है।

Hindi News / Khandwa / सीएम मोहन यादव इस दिन करेंगे विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग प्लांट का उद्घाटन, मछुआरों ने रखी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो