scriptसीड बॉल में मिट्टी-खाद से अंकुरित पौधे जल्द लेंगे पेड़ का स्वरूप | Plants sprouting from soil-manure in the seed ball will soon take the | Patrika News
खंडवा

सीड बॉल में मिट्टी-खाद से अंकुरित पौधे जल्द लेंगे पेड़ का स्वरूप

पत्रिका के मिट्टी के लड्डू अभियान में शहर के सिविल लाइंस स्थित सौमित्र कॉलोनी व अटूट विजय गांव में अभियान से जुड़े लोग

खंडवाJul 27, 2022 / 12:24 pm

Rajesh Patel

patrika Mitti Ke Laddoo Campaign

patrika Mitti Ke Laddoo Campaign

खंडवा. पत्रिका के सीड बॉल अभियान में अब तक महिलाओं ने सबसे ज्यादा सीड बॉल का निर्माण किया है। मंगलवार को भी महिलाओं ने इस अभियान से जुड़कर मिट्टी के लड्डू द्य बनाए। सिविल लाइंस एरिया के सौमित्र कॉलोनी में महिलाओं ने 250 सीड बॉल तैयार किए। हम फाउंडेशन भारत मालवा प्रांत खंडवा की महिला सदस्यों ने सीड बॉल निर्माण के दौरान संकल्प लिया है कि वह सीड बॉल को सड़क के खाली एरिया में फेंकेगी। इसी तरह दूसरी जगह जन अभियान परिषद की अटूट विजय गांव में मिट्टी के लड्डू बनाए। दोनों जगहों को मिलाकर 500 सीड बॉल निर्माण किया गया।
धरती हरी-भरी होगी

पत्रिका के इस अभियान की सराहना करते हुए मालवा प्रांत की अध्यक्ष मनीषा पाटिल ने कहा कि जिस जगह पर सीड बॉल डालेंगे वहां अच्छे पौधे अंकुरित होंगे। सीड बॉल मे मिट्टी व खाद के मिश्रण से पौधे जल्दी पेड़ का रूप लेंगे। इस अभियान से न केवल धरती हरी-भरी होगी। बल्कि आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रहेगा। इस दौरान फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष आशा सेंगर ने पत्रिका के इस अभियान को पर्यावरण संरक्षण के लिए नायब तरीका बताते हुए कहा कि सीड बाल के एक बीज से पेड़ तैयार होगा। इस पेड़ से हमारे समाज को फल, आक्सीजन के साथ ही धरती को हराभरा रखेगा। महिला संस्कृत की अध्यक्ष अमिता गौर, मोनिका शर्मा, अनुजा उपाध्यक्ष, नमिता काले, प्राची शर्मा, बरखा पांडेय आदि ने सीड बॉल तैयार किया है।
अटूट में प्रस्फुटन समिति ने निर्माण किए 250 सीड बॉल

खंडवा ब्लाक के अटूट विजय गांव में जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति अटूट विजय के पदाधिकारी अभियान से जुड़कर सीड बॉल का निर्माण कर रहे हैं। सदस्यों के साथ महिलाएं व बुजुर्ग ने सीड बॉल तैयार किए। धनपाल सोलंकी ने जैसे ही सीड बॉल का निर्माण शुरू किया कि हिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग मिट्टी के लडडू बनाने लगे। इस दौरान अध्यक्ष लल्लू सिंह सोलंकी, धनपाल सिंह, इंदर सिंह, जयपाल, दशरथ, जतिन, रविराज समेत महिलाओं में कमलाबाई, मधुबाई, सपना, वर्षा, अलका आदि रहीं।
अभियान से ऐसे जुड़े

पत्रिका के इस अभियान से छात्र, युवा, महिला समाजसेवी, संस्था, संगठन, सहित अन्य किसी भी क्षेत्र के लोग जुड़ सकते हैं। अभियान के तहत सभी को मिट्टी के लड्डू में बीज डाल कर सीट बॉल बनाना होगा। साथ ही ऐसे स्थान पर डालना होगा, जहां वह एक वृक्ष के रूप में तैयार हो सके। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अपने योगदान का फोटो या वीडियो मोबाइल नंबर 9425046404 के व्हाट्सऐप पर भेज सकते हैं।
patrika Mitti Ke Laddoo Campaign
patrika IMAGE CREDIT: patrika

Hindi News / Khandwa / सीड बॉल में मिट्टी-खाद से अंकुरित पौधे जल्द लेंगे पेड़ का स्वरूप

ट्रेंडिंग वीडियो