scriptएमपी में जीएसटी का बड़ा अफसर 20 हजार की रिश्वत लेते धराया, लोकायुक्त ने की कार्रवाई | mp news senior GST officer in khandwa was caught taking bribe of 20 thousand | Patrika News
खंडवा

एमपी में जीएसटी का बड़ा अफसर 20 हजार की रिश्वत लेते धराया, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में लोकायुक्त ने बड़़ी कार्रवाई करते हुए सीजीएसटी सुपरिंटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

खंडवाOct 25, 2024 / 02:49 pm

Himanshu Singh

MP NEWS
MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए सीजीएसटी के प्रभाग खंडवा के सुपरिटेंडेंट को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है। फरियादी से अफसर ने अमेंडमेंट कराने और रजिस्ट्रेशन को बहाल करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।

20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया अफसर


इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर तथा उत्पाद शुल्क (CGST) प्रभाग खंडवा के सुपरिंटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। इसकी शिकायत राहुल बिरला ने की थी। जहां खरगोन में जीएसटी रिटर्न एवं एकाउंटिंग का काम सनावद में रहकर करते हैं।

रजिस्ट्रेशन बहाल करने और अमेंडमेंट कराने के लिए मांगी रिश्वत


सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट मुकेश त्रिपाठी द्वारा एक मेडिकल फर्म का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया था। इसके साथ तीन फर्मों में अमेंडमेंट कराना था। जिसके लिए उनके द्वारा 20 हजार रूपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। इसकी शिकायत राहुल बिरला ने लोकायुक्त में कर दी।

लोकायुक्त में अफसर को रंगे हाथों पकड़ा


सुपरिंटेंडेंट ने आवेदक के दोनों काम करवाने की एवज में 20 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। जिसे 23 अक्टूबर को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सुपरिंटेंडेंट CGST के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम निवारण 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई की है।

Hindi News / Khandwa / एमपी में जीएसटी का बड़ा अफसर 20 हजार की रिश्वत लेते धराया, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो