खंडवा. मां नवचंडी धाम में चल रहा मेला अब पूरे शबाब पर है। 26 जनवरी से आरंभ हुए मां नवचंडी मेले में अब रौनक तेजी से बढ़ रही है। मेले में कई दुकानें लगीं हैं जिनमें कई सामान बाजार से कम दरों पर मिल रहा है. यह मेला इलाके में सस्ते सामानों के मेले के रूप में जाना जाता है. यही कारण है कि यहां बड़ा संख्या में लोग खरीदी के लिए भी आ रहे हैं. सस्ते सामानों का यह मेला 6 अप्रैल तक चलेगा.
यहां विशेष तिथियों पर विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन भी हो रहे- मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं। वहीं विभिन्न वस्तुओं के स्टॉल भी यहां लोगों को लुभा रहे है। यहां विशेष तिथियों पर विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन भी हो रहे है। मां नवचंडी मंदिर के महंत बाबा गंगाराम ने बताया कि 10 और 11 फरवरी को यहां गम्मत का आयोजन हुआ था। दो दिवसीय इस कार्यक्रम के बाद आनेवाले दिनों में भी अनेक अहम आयोजन किए जाने हैं.
महाशिवरात्रि के मौके पर शनिवार को यहां विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। मेले में 24-25 फरवरी को गम्मत प्रतियोगिता की जाएगी। मेलास्थल पर 4 मार्च को फागोत्सव मनाया जाएगा। मेले का सबसे प्रमुख कार्यक्रम 15 मार्च को फिल्म स्टार नाइट रहेगा। इसमें मुंबई के कलाकारों सहित आर्केस्ट्रा का आयोजन किया जाएगा. 22 मार्च से चैत्र नवरात्र मनाया जाएगा। महा अष्टमी की पूजा और रामनवमी पर कन्या भोज व भंडारे का आयोजन होगा। 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर अखंड रामायण पाठ के साथ भंडारा होगा और इसी के साथ मेले का समापन होगा।
Hindi News / Khandwa / 6 अप्रैल तक चलेगा सस्ते सामानों का सबसे बड़ा मेला, 15 मार्च को फिल्म स्टार नाइट