पुलिस-परिजन को किया गुमराह
बता दें कि ये पूरा मामला(Khandwa Fake Kidnapping) खंडवा जिले के पदम नगर थाना क्षेत्र के छोटा अवार के बताया जा रहा है। गुरूवार सुबह करीब 10:30 बजे स्कूल जा रही दो सगी बहनों के साथ बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अपहरण का प्रयास किया लेकिन छोटी बहन ने पत्थर मारकर उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। दोनों बहनें रोते हुए घर पहुंची और परिजन को अपने साथ हुई वारदात की पूरी जानकारी दी। बच्चियों की बात सुनकर परिजन उसे थाने ले गए और पुलिस को सारी बात बताई। मामले को जानकार पुलिस भी हैरान थी लेकिन किसे पता था कि दोनों बहनों सबको सिर्फ गुमराह कर रही थी।पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। बच्चियों के बताए गए घटना स्थल के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। पुलिस को शक तब हुआ जब बच्चियों के बयान के अनुसार सीसीटीवी में वैसा कुछ भी नहीं दिखा। मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस ने बाल कल्याण अधिकारी और महिला पुलिस का सहारा लिया।दोनों बहनों से अलग-अलग कमरों में पूछताछ की गई जिसमे दोनों के बयान में काफी अंतर पाया गया। काफी पूछताछ के बाद दोनों ने सच्चाई बताई। बच्चियों झूठे अपहरण के प्रयास की कहानी सिर्फ इसलिए रची ताकि वे स्कूल जाने से बच सके।