स्कूल जा रहीं थीं बहनें
मामला शहर के पदम नगर थाना इलाके का है जहां छोटा अवार में गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे दोनों बहनें स्कूल जा रही थीं। एक बच्ची सातवीं क्लास में पढ़ती है और उसकी छोटी बहन दूसरी क्लास में है। दोनों जब स्कूल जा रहीं तभी बाइक से दो बदमाश आए और उन्हें पहले तो चॉकलेट का लालच दिया और फिर बोरा निकाल लिया। बच्चियां समझ गईं कि बदमाश उन्हें पकड़कर ले जाने वाले हैं। उन्होंने तुरंत विरोध किया और दूसरी क्लास में पढ़ने वाली छोटी बहन ने तो पत्थर उठाकर खींच-खींच कर बदमाशों को मारे और शोर मचाने लगी जिससे बदमाश घबरा गए और मौके से भाग निकले।
बच्ची ने बताई पूरी घटना
घटना के बाद जब परिजन बच्चियों को लेकर थाने पहुंचे तो बड़ी बहन ने पूरी घटना पुलिस को बताई। उसने कहा कि हम दोनों स्कूल जा रहे थे तभी कचरे के ढेर के पास बाइक से दो लोग आए जिन्होंने पहले चॉकलेट दी और फिर बोरा निकालकर हमें भरकर ले जाने की कोशिश करने लगे। उन्होंने हमसे कहा कि चिल्लाईं तो जान से मार देंगे ऐसा उन्होंने दो बार कहा। जिस पर मैंने कहा कि हत्या करके दिखा और छोटी बहन ने पत्थर उठाकर मारने शुरू कर दिए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।