scriptग्रीन कार्ड के फायदे सुनेंगे तो चौंक जाएंगे आप | green card | Patrika News
खंडवा

ग्रीन कार्ड के फायदे सुनेंगे तो चौंक जाएंगे आप

जानकारी के अभाव में नहीं उठा पा रहे लोग लाभ

खंडवाApr 06, 2018 / 06:17 pm

राहुल गंगवार

green card

green card

खंडवा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो संतान के बाद बनाए जाने वाले परिवार के ग्रीन कार्ड का फायदा जानकारी के अभाव में लोग नहीं उठा पा रहे है। स्वास्थ्य विभाग के ग्रीन कार्ड से मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थानों की भी फीस में छूट मिलती है। हालांकि शासन के नियमों में बदलाव के बाद अब ग्रीन कार्ड से मिलने वाला योजनाओं का लाभ बीपीएल कार्डधारियों तक सीमित हो गया है। १३ मई २००३ से पहले बने ग्रीन कार्ड का फायदा सभी वर्ग के कार्डधारी उठा सकते है।
मप्र सरकार ने करीब २० साल पहले परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए दो संतान वाले दंपतियों को नसबंदी कराने पर ग्रीन कार्ड बनाकर देने की योजना आरंभ की थी। जिसके तहत ग्रीन कार्ड बनवाने वाले सरकारी कर्मचारी को दो इंक्रिमेंट भी दिए जाते थे।
प्रचार प्रसार के अभाव में योजना कागजों में ही दबकर रह गई। अधिकतर लोगों को योजना की जानकारी इतने सालों बाद भी नहीं है। जिसके कारण योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है। अधिकतर सरकारी कर्मचारी दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन भी कराते है, लेकिन ग्रीन कार्ड नहीं बनवा पाते है। वर्ष २००३ के बाद योजना में आए बदलाव के बाद तो जानकारी होने के बाद भी कई कर्मचारियों ने ग्रीन कार्ड बनाने में कोई रूची नहीं दिखाई। पिछले एक साल का आंकड़ा देखा जाए तो जिलेभर में मात्र ५४४ कार्ड बने हैं।
ये मिलती ग्रीन कार्ड से सुविधा
-पति, पत्नी व बच्चों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा, नि:शुल्क दवाइयां।
-नियुक्ति में दो वर्ष की आयु वृद्धि, आरक्षण में प्राथमिकता।
-साक्षात्कार में ५ प्रतिशत अतिरिक्त अंक।
-मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में शिक्षण शुल्क माफ।
-फुटकर विक्रेता को लायसेंस में प्राथमिकता, कंट्रोल रेट सीमेंट में प्राथमिकता।
-मत्स्य पालन, दुधारू पशु पालन में प्राथमिकता।
स्वास्थ्य विभाग के डीएचओ एनके सेठिया ने कहा, जानकारी सभी को है, लेकिन लोगों की बनवाने में रूची नहीं है। प्रचार-प्रसार भी किया जाता है। जो आता है उसका कार्ड बनवा दिया जाता है।

Hindi News / Khandwa / ग्रीन कार्ड के फायदे सुनेंगे तो चौंक जाएंगे आप

ट्रेंडिंग वीडियो