scriptएमपी गजब है ! फर्जी टिकट लेकर हवाई यात्रा करने चली थी महिला, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ऐसे खोली पोल | Woman went to travel by air with Fake flight ticket arrested | Patrika News
इंदौर

एमपी गजब है ! फर्जी टिकट लेकर हवाई यात्रा करने चली थी महिला, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ऐसे खोली पोल

Fake flight ticket: इंदौर के अहिल्याबाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला फर्जी टिकट के साथ गिरफ्तार की गई है। यह फर्जी टिकट हूबहू असली टिकट की तरह था।

इंदौरJan 14, 2025 / 05:33 pm

Akash Dewani

Woman went to travel by air with Fake flight ticket arrested
Fake flight ticket: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने अहिल्याबाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है। यह महिला फर्जी टिकट के जरिए हवाई यात्रा करने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, एयरपोर्ट अधिकारियों की सतर्कता के कारण ऐसा नहीं हो सका। इंदौर पुलिस महिला पर मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

असली टिकट जैसा नकली टिकट

दरअसल, असम की एक महिला इंडिगो एयरलाइंस का फर्जी टिकट लेकर एयरपोर्ट पहुंची। जैसे ही महिला चेक-इन काउंटर पर पहुंची, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसे देख लिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी को महिला पर शक हुआ क्योंकि वह डरी-सेहमी हुई थी। जब अधिकारियों ने महिला को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह घबरा गई। जब एयरपोर्ट अधिकारियों ने टिकट काउंटर इंचार्ज राहुल पाटिल से उसकी टिकट चेक कराई तो पता चला कि टिकट नकली है। राहुल ने बताया कि पीएनआर नंबर चेक करने पर पता चला कि टिकट फर्जी है। हालांकि, पुलिस हैरान थी कि महिला को बिल्कुल असली जैसा दिखने वाली टिकट कैसे मिली?
ये भी पढ़े- प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए सबसे अच्छी ट्रेन, 20 कोच की गाड़ी में केवल 25 यात्री

पुलिस से झूठ बोला

महिला का सच सामने आने के बाद तुरंत इंदौर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरोपी महिला कहती रही कि वह निर्दोष है और यह टिकट उसे किसी एजेंट ने दी है। बहरहाल, आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही कि यह टिकट कहां से मिली। पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Indore / एमपी गजब है ! फर्जी टिकट लेकर हवाई यात्रा करने चली थी महिला, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ऐसे खोली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो