scriptगर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं बोलीं- रात होते ही दिखता है अजीब साया, कभी खिड़कियां बजाता तो कभी अंदर झांकता है | girls hostel students said strange shadow appears in night | Patrika News
खंडवा

गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं बोलीं- रात होते ही दिखता है अजीब साया, कभी खिड़कियां बजाता तो कभी अंदर झांकता है

छात्राओं ने कहा कि, ये पहली बार नहीं है, इससे पहले दिवाली के समय भी होस्टल में अजीब सा साया नजर आया था। लेकिन, अब ये घटनाएं रोजाना की हो गई हैं।

खंडवाFeb 09, 2023 / 09:07 pm

Faiz

News

गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं बोलीं- रात होते ही दिखता है अजीब साया, कभी खिड़कियां बजाता तो कभी अंदर झांकता है

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं छात्रावास में भूत का साया होने से दहशत में हैं। बताया जा रहा है कि, पिछले करीब 10 दिनों से ये छात्राएं भूत की दहशत में रहने को मजबूर हैं। हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं क कहना है कि, रोजाना रात होते ही खिड़की पर अजीब सी परछाई दिखने के साथ साथ चमकीली आंखे दिखाई देने लगती हैं। छात्राओं ने ये भी कहा कि, ये पहली बार नहीं है, जब हॉस्टल में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। इससे पहले दिवाली के समय भी होस्टल में अजीब सा साया नजर आया था। लेकिन, अब ये घटनाएं रोजाना की हो गई हैं।

छात्राओं द्वारा इस संबंध में हॉस्टल प्रबंधन से शिकायत किये जाने के बाद अब अधिकारी छात्रावास की बाउंड्री वॉल बढ़ाने की बात कह रहे हैं। हालांकि, इस मामले को किसी की शरारत मानते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रात के समय हॉस्टल के आसपास गश्त भी बढ़ा दिया है। हालांकि, पुलिस के हत्थे अबतक कोई संदिग्ध नहीं चढ़ा है।

News

आपको बता दें कि, सूबे के खंडवा शहर में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित सीनियर कन्या छात्रावास है। इस छात्रावास में कक्षा 9वीं से लेकर कॉलेज तक की करीब 100 से अधिक छात्राएं रह रही हैं। इस छात्रावास से कुछ दूरी पर अन्य छात्रावास भी बने हुए हैं, लेकिन इस कैंपस में कॉर्नर पर सीनियर कन्या छात्रावास बना है, जिसके एक हिस्सा अनुपयोगी खंडहर के रूप में तब्दील हो चुका है। इस इमारत के पास उजड़ा पड़ा एक मैदान है, वहीं हॉस्टल पीछे एक नाला भी है। हालांकि, इस तरह की लोकेशन किसी भूतिया फिल्म के सेट के समान तो लग ही रही है। इस सब के बावजूद विभाग के जिम्मेदार इसके रेनोवेशन के बारे में नहीं सोच रहे।


कैसे सुरक्षित रहेंगी छात्राएं ?

वहीं, छात्रावास में रहने वाली छात्राओं का कहना है कि, हॉस्टल के पिछले हिस्से की बाउंड्री वाल भी काफी छोटी है, जिसे आसानी से फांदकर हॉस्टल परिसर में घुसा जा सकता है। ऐसे हालात में छात्रावास में रहने वाली लड़कियां कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती हैं ?वहीं, दूसरी तरफ आदिम जाति कल्याण विभाग के अफसरों का कहना है कि, फिलहाल, हॉस्टल के पीछे बनी बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई 5 फीट से अधिक है। हालांकि, ये सच है कि, इसे आसानी से फांदा जा सकता है, इसलिए बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- पढ़ाई करने आए युवक ने लगाई फांसी, एक साल पहले हुई थी सगाई

 

इसलिए डर रही छात्राएं

News

हॉस्टल की छात्राओं का कहना है कि, हॉस्टल में पिछले हिस्से से रात के समय कोई आता हुआ दिखाई देता है। यही नहीं खिड़कियों पर उसकी परछाई दिखाई देती है। कुछ दिन पहले भी चात्राओं ने हॉस्टल में किसी को घुसते देखा था। लेकिन शोर मचाने पर वो अचानक ही कहीं गायब हो गया। इस संबंध में छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन से भी शिकायत की, जिसके बाद हॉस्टल प्रबंधन की ओर से पुलिस को बुलाकर सर्चिंग भी कराई, लेकिन कोई नहीं मिला। छात्राओं का ये भी कहना है कि, कई बार बाउंड्रीवाल पर भी कोई चलता हुआ दिखाई देता है। कई बार तो कोई खिड़कियां बजाता है। यही नहीं, खिड़कियों की सन में झाकता हुआ भी नजर आता है। छात्राओं के अनुसार दिवाली के समय भी ऐसा हुआ था, लेकिन पिछले दस दिनों से ये घटनाएं रोज होने लगी हैं। डर के साए में कई छात्राएं न तो रात को सो पा रही हैं और ना ही पढ़ाई कर पा रही हैं।


सहायक आयुक्त बोले- दिये जा चुके हैं दिशा – निर्देश

अपनी इन्हीं समस्याओं को लेकर छात्राएं खंडवा स्थित जनजातीय कार्य विभाग तक पहुंच गईं। यहां उन्होंने सहायक आयुक्त से मुलाकात कर शिकायती आवेदन भी सौंपा। इस दौरान छात्राओं ने मांग की कि, संबंधित अव्यवस्थाओं में सुधार के साथ साथ आसपास लाइट की व्यवस्था भी बढ़ाएं। इसपर सहायक आयुक्त विवेक पांडे ने कहा कि, हॉस्टल की बाउंड्री वॉल 5 फीट से ज्यादा है, फिर भी बाउंड्री वॉल की ऊंचाई और बढ़ाने के निर्देश के दे दिए गए हैं। हालांकि, उन्होंने इस मामले में किसी असामाजिक तत्व के संलिप्त होने की बात कही। साथ ही ये भी कहा कि, इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जा चुकी है।हालांकि, पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं।


छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं

सहायक आयुक्त विवेक पांडे ने भी कहा कि, छात्राओं की शिकायत के आधार पर मैं खुद मौके का निरीक्षण करने पहुंचा था। वहां की व्यवस्थाओं का मुआयना कर संबंधित त्रुटियों में सुधार के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही, इस तरह की शरारत करने वाले असामाजिक तत्व को बी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने हॉस्टल की छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि, हॉस्टल में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त गार्ड की तैनाती कर दी गई है। इसलिए उन्हें डरने की जरूरत नहीं है।

//?feature=oembed

Hindi News / Khandwa / गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं बोलीं- रात होते ही दिखता है अजीब साया, कभी खिड़कियां बजाता तो कभी अंदर झांकता है

ट्रेंडिंग वीडियो