scriptआतंक के विरोध में निकले मशाल जुलूस में भभकी आग, 40 से ज्यादा झुलसे | Fire breaks out in Khandwa Mashal Julus on anniversary of terrorist incident, more than 40 burnt | Patrika News
खंडवा

आतंक के विरोध में निकले मशाल जुलूस में भभकी आग, 40 से ज्यादा झुलसे

Khandwa Mashal Julus Accident : आतंकी घटना की बरसी पर गुरुवार रात आयोजित मशाल जुलूस के समापन पर मशालों अचानक आग भभक गई। जिसमें 40 से ज्यादा लोग झुलस गए।

खंडवाNov 29, 2024 / 03:36 pm

Avantika Pandey

Khandwa Mashal Julus Accident
Khandwa Mashal Julus Accident : आतंकी घटना की बरसी पर गुरुवार रात आयोजित मशाल जुलूस के समापन पर मशालों अचानक आग भभक गई। जिसमें 40 लोग झुलस गए। बड़ी घटना की आशंका में जुलूस में भगदड़ मच गई। जिसमें कई महिलाएं और बच्चे सड़क पर गिर पड़े, जिससे उन्हें मामूल चोट आई। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति संभाली और मशालों को तुरंत ही बुझवा(Khandwa Mashal Julus Accident) दिया। झुलसने वालों में शहीदों के परिवार की महिलाएं भी शामिल हैं।
राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने शहर में 2010 में हुए 28/11 के आतंकी हमले में शहीद सिपाही, अधिवक्ता और बैंककर्मी को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हैदराबाद विधायक टाइगर राजा और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता नाजिया इलाही खान शामिल हुए। कार्यक्रम में शहीदों के परिवार का सम्मान भी किया गया।
Khandwa Mashal Julus Accident
श्रद्धांजलि सभा के सामपन के बाद विशाल मशाल जुलूस निकाला(Khandwa Mashal Julus Accident) गया। शहीदों के परिवार के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा जुलूस में शामिल हुए। मशाल लेकर लोग घंटाघर पहुंचे ही थे कि मशालों को समापन कंटेनर में डालने के दौरान आग भभक गई। एक के बाद एक मशाल में आग भभकने से करीब 40 लोग झुलस गए। आग भभकने से पीछे मशाल लेकर खड़ी भीड़ मशालों को फेंककर पीछे भागने लगी। मशाल लेकर चल रही महिलाएं और बच्चे भागने के दौरान सड़क पर गिर गए। जिससे उन्हें मामूली चोट आई। आग में झुलसे करीब 40 से अधिक लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा गया।
Khandwa Mashal Julus Accident

पुलिस ने फटकारे डंडे

Khandwa Mashal Julus Accident
आग भभकते(Khandwa Mashal Julus Accident) ही पुलिस भी सक्रिय हो गई, तुरंत ही मशालों को बुझवाया गया। मौके पर जुड़ी भीड़ को ही तुरंत ही पुलिसकर्मियों ने रोड पर डंडे फटकार कर ​भगाया। जुलूस में भगदड़ की सूचना मिलते ही एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह, डीएसपी अनिल सिंह चौहान, डीएसपी आनंद सोनी, सहित कई थानों का पुलिस बल प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को काबू में किया।

Hindi News / Khandwa / आतंक के विरोध में निकले मशाल जुलूस में भभकी आग, 40 से ज्यादा झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो