डीइओ ने दोबारा भेजी डिमांड हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के तीस प्राचार्यों ने निर्धारित तिथि पर छात्रों की ऑनलाइन फीस नहीं जमा की। और न ही डाइस कोड के आधार पर ओपेन बोर्ड के पोर्टल पर बच्चों की संख्या दर्ज की। इससे भोपाल से अर्द्धवार्षिक परीक्षा की परीक्षा सामग्री नहीं आई। इसका खुलासा मंगलवार को सूरजकुंड स्कूल में परीक्षा सामग्री वितरण के दौरान हुआ। करीब 12 स्कूलों के परीक्षा प्रभारियों को बगैर सामग्री बैरंग लौटना पड़ा। परीक्षा नौ से शुरू होगी। कई स्कूलों के शिक्षकों ने इसकी वजह पोर्टल पर बच्चों की संख्या दर्ज करने के दौरान तकनीकी त्रुटि बताई है। डीइओ का कहना है कि शिक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर दोबारा डिमांड भेज दी गई है। परीक्षा शुरू होने से पहले भोपाल से सामग्री आ जाएगी।
एमपीएसओएस पोर्टल पर बच्चों की संख्या दर्ज में की देरी जिले में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के 189 स्कूलों हैं। नौ दिसंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा सामग्री वितरण केंद्र सूरजकुंड को बनाया है। यहां चार कक्षओं में परीक्षा सामग्री का वितरण किया गया। सभी स्कूलों के परीक्षा प्रभारी सामग्री लेने पहुंचे। वितरण काउंटर पर पंधाना के कुमठी हाई स्कूल के प्रभारी राज प्रसाद ने कहा हमारे स्कूल की सामग्री नहीं मिली। इसी तरह 12 से अधिक स्कूलों के प्रभारी सामग्री के लिए इधर-उधर परेशान रहे। जांच की गई तो पता चला कि 30 से अधिक स्कूलों के प्राचार्यों ने छात्रों की फीस देर से जमा की। इसके अलावा कई प्राचार्यों ने एमपीएसओएस पोर्टल पर बच्चों की संख्या भी दर्ज करने की प्रक्रिया के दौरान देर से लॉक किया। इससे परीक्षा सामग्री नहीं आई है। सामग्री क्यों नहीं आई। अभी भी किसी ने इसकी वजह स्पष्ट नहीं की है। सामग्री वितरण के नोडल की रिपोर्ट पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिन स्कूलों के प्रश्न पत्र नहीं आए उनके स्कूलों का रिमाइंडर भेजा है।
व्यवसायिक पाठ्यक्रम का उत्कृष्ट में हुआ वितरण परीक्षा सामग्री के लिए केंद्र प्रभारियों को भाग दौड़ करनी पड़ी। नौवीं, दसवीं, ग्यारहवें और बारहवीं की सामग्री के सभी विषयों के प्रश्न पत्र सूरजकुंड स्कूल में वितरण किए गए। रेगुलर विषयों की सामग्री भोपाल से आई थी। जबकि व्यवसायिक पाठ्यक्रम के साथ एग्रीकल्चर, होम साइंस आदि विकल्प के विषयों के प्रश्न पत्र जिला स्तर पर बनाए गए हैं। इस लिए व्यवसायिक के साथ विकल्प विषयों की सामग्री उत्कृष्ट विद्यालय में वितरण की गई। ज्यादातर स्कूलों के केंद्र प्रभारियों को सामग्री लेने में भाग दौड़ करनी पड़ी।
पेटी की जगह थैला लेकर पहुंचे कई प्रभारी सूचना के बाद भी कई स्कूलों के प्रभारी परीक्षा सामग्री लेने पेटी ( बाक्सा ) की जगह थैला लेकर पहुंच गए। सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें सामग्री देने से इंकार कर दिया। बाद में पेटी लेेकर आने पर उन्हें सामग्री उपलब्ध कराई गई। वितरण केंद्र कें नोडल सूरजकुंड के प्राचार्य संजय निम्भोरकर का कहना है कि इसकी सूचना पहले से स्कूलों भेजी गई है।
इनका कहना, पीएस सोलंकी, डीइओ…जिन स्कूलों की परीक्षा सामग्री नहीं मिली है। उसकी डिमांड भेज दी गई है। परीक्षा शुरू होने से पहले सामग्री उपलब्ध हो जाएगी।