Hasdeo Arand : जंगल को उजाड़ने पर बौखलाए TS सिंह देव, बोले – मैं आदिवासियों के साथ हूं.. देखें VIDEO
CG Rape Case : आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम दिल्ली-हरियाणा रवाना हुई है। जल्द ही आरोपी बाप-बेटे की गिरफ्तारी भी होगी। (rape case) बता दें कि रिश्ते में पीड़िता की बहन लगने वाली आरोपी महिला ने उसे दिल्ली-हरियाणा में रहने वाले सन्नी सूर्या के पास बेच दिया था, जिसका वहां शारीरिक शोषण हुआ था।
डिप्टी CM अरुण साव के साथ खड़े होने की होड़ में टूटा मंच, भरभराकर गिरे लोग
बहन को नौकरानी बनाकर दरिंदों के हवाले कर दिया नौकरानी बनाकर दरिंदों के हवाले कर दिया। (cg rape case) जब उसे ज्यादा दिक्कत हुई, तो वह अपने घर कवर्धा जिला आना चाही तो उसे पता चला कि वह तो बिक चुकी है और उसकी बहन ने दो लाख में उसका सौदा कर दिया है।