किसानों को अच्छी उम्मीद CG weather update : इस वर्ष मानसून से किसानों को अच्छी उम्मीद है। मानसून अच्छा रहने से किसानों को फायदा होगा। खरीफ सीजन के लिए फसल लेने के लिए किसान अब तैयारी में जुट गए हैं। खेतों की सफाई से लेकर बारिश से पहले जोताई, बेड़ बांधने का काम फिरहाल किसान कर रहे हैं। ताकि मानसूनी बारिश होते ही बोनी कर सके।
वैसे नवतपा अपने तपिस के लिए जाना जाता है, लेकिन अब तक नवतपा में सूरज अपनी तेवर नहीं दिखाई है। क्योंकि मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। नवतपा के चौथे दिन भी अधिकतम तापमान 42 डिसे दर्ज किया गया। दोपहर तक गर्म हवाओं के कारण सड़कें सुनसान नजर आती है, लेकिन शाम होते होते मौसम बदल जाता है। आसमान पर बादल के साथ आंधी-तूफान शुरू हो जाता है। ऐसे में कह सकते हैं कि अब तक नवतपा में लोगों भीषण गर्मी का अहसास नहीं हुआ है। इधर, मौसम विभाग ने एक जून तक यलो अलर्ट जारी किया है।