अवैध रेत खनन से बदली महानदी की सूरत, विधानसभा में उठा था मुद्दा… अब तक नहीं हुई कार्रवाई
Kawardha News : 23 नवंबर 2023 को ग्राम घटमुडा के जंगल में कटीली झाड़ियों के बीच नर कंकाल देखे जाने की सूचना मिली और कंकाल के पास ही थाने के गुम इंसान भंवरसिंह के पहने हुए कपड़े के टुकडे़ और चप्पल मिला। इसकी पहचान परिजनों से कराया गया। कंकाल का पंचनामा कार्यवाही कर हड्डियों को मेकाहारा रायपुर भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट में जंगल में मिले कंकाल को नर कंकाल उम्र 26 से 30 वर्ष का ज्ञात होने पर कंकाल व गुम इंसान भंवरसिंह यादव के परिजनों का डीएनए परीक्षण कराया गया जो समान होना पाया गया। वहीं थाना में धारा 302, 201, 120 बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
हाईकोर्ट ने इंजीनियर से कहा – तुम सस्पेंड होने के लायक, जज की बातें सुनकर चौंक गए लोग… सामने आई ये बड़ी वजह
संदेहियों से कड़ी पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि 15 लोगाें ने मिलकर युवक की हत्या की। मृतक के शव को घटमुडा जंगल में लेजाकर झाड़ी में छिपा दिए। आरोपपियों ने अपने कथन में बताया कि मृतक भंवरसिंह उर्फ जोगी को मोटरसाइकिल चोरी करने के शंका पर 10 अक्टूबर 2023 को आरोपी अंजोरी (38), प्रेम सिंग(23) ग्राम बोल्दाखुर्द, शिवकुमार (30) ग्राम छुई, अनिल (20) निवासी चेन्दरादादर, देवीचंद (45), जयसिंग धुर्वे(38) ग्राम राली, रतन सिंह धुर्वे(34) ग्राम गुडली, सोनसिंह यादव (30), विजउराम पंद्राम(48) राली, घुरूवा यादव (38) ग्राम बांटीपथरा, सुसेन्द्र मस्काम(28), श्रीराम धुर्वे (39) ग्राम राली, और ग्राम पंचायत राली के सरपंच लालसिंह धुर्वे (55), सचिव तिजउ पंद्राम(55) द्वारा हाथ मुक्का, लाठी डण्डा से मारपीट कर हत्या किए थे।