यह रही फर्जी स्कीम
एफआईआर में कवर्धा के वार्ड नंबर 21 निवासी प्रार्थी शिव सोनी ने बताया गया कि वर्ष 2022 में धर्मेश धुर्वे उनके पास आया और बताया कि वह, यतींद्र धुर्वे व हर्षिता मिलकर डीवायपी धुर्वे ब्रदर्स प्राइवेट लिमीटेड संचालित करते हैं। कार्यालय निवेश किंग के नाम से द्वितीय तल नारायण प्लाजा लिंक रोड बिलासपुर में है। इसमें उन्होंने बताया कि वह लोगों से रकम निवेश कराते हैं। निवेशक को निवेश की राशि का प्रतिमाह 10 प्रतिशत मासिक लाभ और 12 माह बाद मूल रकम वापसी की गारंटी का भरोसा दिया गया।CG Fraud News: 1 करोड़ की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, शातिर ने इस तरह निवेशकों को लगाया चूना
CG Fraud News: शुरुआत में मिला लाभ, फिर धोखा
भरोसा कर प्रार्थी युवाओं द्वारा चेक ऑनलाइन व नगद के माध्यम से कंपनी के खाते में ट्रांसफ र किया गया। कुछ समय तक राशि निवेश करने पर इन्हें लाभ भी दिया गया। इसके चक्कर में युवक और अधिक राशि निवेश करने लगे। बीच-बीच में कुछ लाभ होता तो लगने लगा अधिक लाभ होगा। इसके चलते निवेश की राशि और अधिक बढ़ती चली गई। लेकिन कुछ समय बाद शेयर मार्केट में लाभ नहीं हो रहा करके इन्हें राशि देना बंद कर दिया।प्रार्थी और उनकी राशि
आशुतोष श्रीवास्तव – 22 लाख 60 हजार रुपए,रविंद्र कुंभकार – 14 लाख 50 हजार रुपए,
रितेश पाण्डेय – 11 लाख रुपए
रघुनाथ गुप्ता – 10 लाख रुपए
प्रदीप साहू – 9 लाख 90 हजार रुपए
आसिफ रजा खान – 8 लाख रुपए
नौशाद अली – 8 लाख रुपए
दीपक गुप्ता – 7 लाख रुपए
जसराम प्रजापति – 7 लाख रुपए
पीयूष सोनी – 5 लाख रुपए
अरुण धुर्वे – 5 लाख रुपए
संदीप कामडे – 4 लाख 50 हजार रुपए
शिव सोनी ने – 4 लाख रुपए
अतुल/विनायक – 2 लाख रुपए
अकाश वानखेड़े – 2 लाख रुपए