scriptKawardha Road Accident: कवर्धा में पिकअप पलटने से 19 बैगा आदिवासियों की मौत, कई घायल | Kawardha Road Accident claims19 life | Patrika News
कवर्धा

Kawardha Road Accident: कवर्धा में पिकअप पलटने से 19 बैगा आदिवासियों की मौत, कई घायल

Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 19 बैगा आदिवासी की मौत हो गई है।

कवर्धाMay 21, 2024 / 09:38 am

Khyati Parihar

Kawardha Road Accident - The pickup truck that turned turtle claiming over 15 lives
Kawardha Road Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 19 बैगा आदिवासी की मौत हो गई है। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। ये सभी जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे। रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में जाकर पलट गया। वाहन में तकरीबन 35 से 40 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।

Kawardha Road Accident: 19 से अधिक बैगा आदिवासियों की मौत

Chhattisgarh Road Accident: यह पूरा मामला कवर्धा का कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की है। बताया जा रहा कि सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। लौटते समय पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया। इस भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। ये सभी बैगा आदिवासी हैं।
Chhattisgarh Road Accident
Road Accident CG: इस भीषण सड़क हादसे में लोगों के बीच चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, घायलों के शव को पोस्टमार्टम (Chhattisgarh Road Accident) के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।

CG Road Accident: इससे पहले दुर्ग में हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र में भी 9 अप्रैल को भीषण सड़क हादसा हुआ था। कुम्हारी थाना क्षेत्र केडिया कंपनी से कर्मचारियों को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होकर 25 फीट गहरी खाई में पलट गई थी। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी (Road Accident) जबकि 17 लोग घायल हुए थे।

Hindi News/ Kawardha / Kawardha Road Accident: कवर्धा में पिकअप पलटने से 19 बैगा आदिवासियों की मौत, कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो