scriptCYBER CRIME : साइबर ठगों का नया पैंतरा, महिला व बाल विकास के नाम पर कर रहे ठगी | CYBER CRIME : use new way for crime kawardha breaking news | Patrika News
कवर्धा

CYBER CRIME : साइबर ठगों का नया पैंतरा, महिला व बाल विकास के नाम पर कर रहे ठगी

Cyber Crime Scene : साइबर ठगों का नया पैंतरा सामने आया है जिसमें महिला व बाल विकास के नाम पर फर्जी कॉल करके लोगों को ठग रहे है।

कवर्धाMay 30, 2023 / 04:55 pm

Rajesh Lahoti

CYBER CRIME : साइबर ठगों का नया पैंतरा, निवेश पर भारी रिटर्न का वादा करके धोखा

साइबर ठगों का नया पैंतरा

CG Cyber Crime Update : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला व बच्चों के समुचित विकास और सरक्षण के लिए विभिन्न योजना संचालित है। जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती हितग्राही माता को आंगनबाड़ी में दर्ज होने उपरांत प्रथम बच्चा पर पांच हजार व दुसरे बच्चा बालिका होने पर पांच हजार रुपए अलग-अलग किस्तो में डीबीटी के माध्यम से सेन्ट्रलाइज्ड पोर्टल से दिया जाता है।(cg breaking news) जिसके लिए लाभार्थी को सबसे पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से फार्म भरा जाता है।
यह भी पढ़ें

कुएं में नहाने गई महिला नहीं लौटी वापस, इस हालत में मिली लाश , इलाके में फैली सनसनी

सरकारी योजनाओं के नाम से कर रहे ठगी

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि एक दो प्रकरण सामने आए हैं कि जिसमें कुछ साइबर ठगो द्वारा अवैध रूप से पैसा कमाने के उदे्श्य से महिला एवं बाल(cg cyber crime) विकास विभाग के नाम पर कॉल कर फोन के माध्यम से कई प्रकार से महिला एवं बाल विकास विभाग के योजना व विभागीय जानकारी की हवाला देकर झासे में ले लिया जाता है, उनकों मातृ वंदना योजना अंतर्गत पात्र श्रेणी में है, (cg crime news) आपका पैसा आपके खाते में आ गया है, लेकिन कुछ बैंक अप्रुवल बाकी है, जिसके बाद आप अपने पैसे का उपयोग कर सकते हैं बोला जाता है।
यह भी पढ़ें

ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या , परिजनों ने बताया मानसिक रूप से था बीमार

ऐसे कर रहे ठगी

उन्हाेंने बताया कि साइबर ठगों द्वारा मोबाईल में लिंक भेजकर उसे ओपन करने के लिए कहा जाता है। आवेदनकर्ता जैसे ही उस लिंक को खोलता है(CG news update) या उसमें दिए निर्देश में आगे बढ़ता है, तो उसके बैंक में जमा राशि हैंकर्स द्वारा ठगी कर ली जाती है।(Kawrdha breaking news) इस तरह के ठगी के शिकार हो जाने से आवेदक को आर्थिक, मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है।

Hindi News / Kawardha / CYBER CRIME : साइबर ठगों का नया पैंतरा, महिला व बाल विकास के नाम पर कर रहे ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो