सरकारी योजनाओं के नाम से कर रहे ठगी महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद तिवारी ने बताया कि एक दो प्रकरण सामने आए हैं कि जिसमें कुछ साइबर ठगो द्वारा अवैध रूप से पैसा कमाने के उदे्श्य से महिला एवं बाल(cg cyber crime) विकास विभाग के नाम पर कॉल कर फोन के माध्यम से कई प्रकार से महिला एवं बाल विकास विभाग के योजना व विभागीय जानकारी की हवाला देकर झासे में ले लिया जाता है, उनकों मातृ वंदना योजना अंतर्गत पात्र श्रेणी में है, (cg crime news) आपका पैसा आपके खाते में आ गया है, लेकिन कुछ बैंक अप्रुवल बाकी है, जिसके बाद आप अपने पैसे का उपयोग कर सकते हैं बोला जाता है।
ऐसे कर रहे ठगी उन्हाेंने बताया कि साइबर ठगों द्वारा मोबाईल में लिंक भेजकर उसे ओपन करने के लिए कहा जाता है। आवेदनकर्ता जैसे ही उस लिंक को खोलता है(CG news update) या उसमें दिए निर्देश में आगे बढ़ता है, तो उसके बैंक में जमा राशि हैंकर्स द्वारा ठगी कर ली जाती है।(Kawrdha breaking news) इस तरह के ठगी के शिकार हो जाने से आवेदक को आर्थिक, मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके बचाव के लिए जागरूकता आवश्यक है।