scriptCG News: 10 हजार से अधिक राशन कार्डों का अब तक नहीं हो सका नवीनीकरण, ग्रामीण परेशान | CG News: More than 10 thousand ration cards could not be renewed | Patrika News
कवर्धा

CG News: 10 हजार से अधिक राशन कार्डों का अब तक नहीं हो सका नवीनीकरण, ग्रामीण परेशान

CG News: कवर्धा जिले में प्रचलित राशनकार्डों में से 10 हजार 59 राशनकार्डों का नवीनीकरण बाकी है। यदि इस दौरान तक राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं होता तो राशन नहीं दिया जाएगा।

कवर्धाDec 31, 2024 / 03:33 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्रचलित राशनकार्डों में से 10 हजार 59 राशनकार्डों का नवीनीकरण बाकी है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डों का नवीनीकरण अब 28 फरवरी 2025 तक किया जा जाएगा। यदि इस दौरान तक राशन कार्ड का नवीनीकरण नहीं होता तो राशन नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: ग्रामीण परेशान…

CG News: प्रदेश में सरकार बदलने के बाद काफी बड़ी संख्या में बीपीएल कार्ड को देखते हुए केवायसी शुरू कराया गया, ताकि ई-केवायसी के माध्यम से अपात्र राशनकार्डधारियों का नाम हटाया जा सके और पात्र कार्डधारियों को खाद्यान्न योजना का लाभ दिया जा सके।
जिले में 2 लाख 90 हजार राशनकार्डों के नवीनीकरण व राशनकार्ड से संलग्न सभी 9 लाख 30 हजार सदस्यों का अनिवार्य रूप से राशन दुकानों में जाकर ई-केवाईसी किया जाना है। इस अभियान के तहत जिले में अब तक की स्थिति में देखा जाए तो अधिकतर राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी किया जा चुका है।
प्रतिशत में भले ही जिले में शत् प्रतिशत के करीब पहुंच गई है लेकिन आकड़ों व समय पर गौर किया जाए तो अभी भी जिले में जहां 10 हजार से अधिक राशन कार्डधारियों का ई-केवायसी शेष है। नियत अवधी 31 दिसंबर कर दिया गया था, जिससे कि जिले के साथ प्रदेशभर में लाखों हितग्राही राशन से वंचित हो जाते। ऐसे में इसकी नवीनीकरण अवधि में फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है।

यह सुविधा मौजूद

शासन द्वारा राशनकार्डधारियों एवं सभी सदस्यों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निकट के किसी भी राशन दुकान में अपना राशनकार्ड व आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले आकर अपने राशनकार्ड का नवीनीकरण कराने की सुविधा दी गई है। इस प्रकार राशनकार्ड के सदस्य जहां भी निवास करते हो वहां के निकट के राशन दुकान में अपने परिवार के राशन कार्ड, अपने आधार की कॉपी दुकान के ई-पॉस मशीन से संलग्न मार्फो डिवाइस में अपनी अंगुली चिन्ह का प्रमाणीकरण द्वारा अपना ई-केवाईसी पूर्ण कर सकते हैं।
ई-केवायसी नहीं होने वाले कार्ड की संया में कुछ का तो थंब मशीन में अंगुठा का निशान नहीं आने के कारण अधूरा है। इसके अलावा बड़ी संया में लोग पालयन कर चुके हैं। इसके साथ ही जो हितग्राही नियमित राशन नहीं ले जाते उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं है। ई-केवायसी नहीं कराने वाले कार्डधारियों को दिसंबर के बाद खाद्यान्न वितरण नहीं करने का निर्देश था, लेकिन नवीनीकरण का समय बढ़ा दिया गया।

ग्राम स्तर पर किया जाएगा राशन कार्ड वितरण

जिला खाद अधिकारी सचिन मरकाम ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित जिन राशनकार्डों का नवीनीकरण बाकी है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नवीनीकरण किया जाएगा। इसके बाद नवीनीकरण किए गए राशनकार्डों का वितरण संबंधित विकासखण्ड स्तर, ग्राम पंचायतए, नगरीय निकाय और वार्ड स्तर पर किया जाएगा।

Hindi News / Kawardha / CG News: 10 हजार से अधिक राशन कार्डों का अब तक नहीं हो सका नवीनीकरण, ग्रामीण परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो