scriptCG News: कवर्धा एएसपी निलंबित, हिंसा के आरोपी की जेल में मौत, परिजनों को 10 लाख मुआवजा | CG News: Kawardha ASP suspended, violence accused dies in jail, Rs 10 | Patrika News
कवर्धा

CG News: कवर्धा एएसपी निलंबित, हिंसा के आरोपी की जेल में मौत, परिजनों को 10 लाख मुआवजा

CG News: कवर्धा जिले उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने उपसरपंच का घर जलाने और आगजनी में एक व्यक्ति की मौत के मामले के आरोपी की जेल में मौत के बाद कवर्धा के एएसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया है।

कवर्धाSep 20, 2024 / 09:44 am

Shradha Jaiswal

kawardha
CG News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने उपसरपंच का घर जलाने और आगजनी में एक व्यक्ति की मौत के मामले के आरोपी की जेल में मौत के बाद कवर्धा के एएसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए गए है। साथ ही मृतक प्रशांत साहू के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देेखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
CG News: जल जीवन मिशन के अधूरे काम ने ली जान, खोदे गए गड्ढे में गिरने से 3 साल के मासूम की मौत…

CG News: पुलिस ने मृतक के साथ की मारपीट

CG News: डिप्टी सीएम ने बताया कि मृतक के परिजनों और गांव वालों ने पुलिस के बड़े अधिकारियों पर पिटाई का आरोप लगाया था। उन्होने मुलाकात के दौरान पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। इसे देखते हुए जब तक माहौल शांत नहीं हो जाता परिजनों की देखभाल भी सरकार की जिम्मेदारी होगी।
kawardha
बता दें कि 15 सितंबर को कवर्धा जिले के लोहारीडीह में 15 सितंबर को हुए हत्याकांड और आगजनी के मामले में प्रशांत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तबीयत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। लेकिन, अस्पताल में आने से पहले उसकी मौत हो गई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को देखते हुए परिजनों का आरोप था कि पुलिस ने मृतक के साथ मारपीट की थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई है।

बिसरा को जांच के लिए भेजा

गृहमंत्री ने बताया कि घटना के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है। साथ ही बिसरा को जांच के लिए भी भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में यदि कोई बात आती है तो उस पर आगे और कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण में लापरवाही बरतने और दोषी लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। बता दें कि डीजी जेल हिमांशु गुप्ता ने कवर्धा जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान रजिस्टर में एंट्री थी कि जब ग्रामीणों को जेल दाखिल किया गया तो चोट के निशान थे। आईजी का कहना है कि इस प्रकरण में लीड एएसपी विकास कुमार कर रहे थे। ऐसे में जो अधिकारी लीड कर रहे थे उनकी जिम्मेदारी होती है। आईपीएस अधिकारी विकास कुमार कबीरधाम जिले में बीते 7 माह से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर थे।

Hindi News / Kawardha / CG News: कवर्धा एएसपी निलंबित, हिंसा के आरोपी की जेल में मौत, परिजनों को 10 लाख मुआवजा

ट्रेंडिंग वीडियो